scriptमेहरानगढ़ किला बनने से भी पहले मौजूद था यह प्राचीन शिव मंदिर, अपनेआप होता है अभिषेक | Patrika News
जोधपुर

मेहरानगढ़ किला बनने से भी पहले मौजूद था यह प्राचीन शिव मंदिर, अपनेआप होता है अभिषेक

हरानगढ़ किला बनने से भी पहले मौजूद था यह प्राचीन शिव मंदिर, अपनेआप होता है अभिषेक

जोधपुरJul 19, 2019 / 04:23 pm

Harshwardhan bhati

temples in jodhpur
1/6

जोधपुर के मेहरानगढ़ की तलहटी में जयपोल से फतेहपोल जाने वाले मार्ग पर चोखेलाव महल के सामने मैदान की पहाड़ी पर स्थित 560 साल से भी ज्यादा प्राचीन शिवालय में चार शिवलिंग स्थापित है। फोटो : एसके मुन्ना

temples in jodhpur
2/6

झरनेश्वर महादेव मंदिर के सभी शिवलिंग पर वर्ष पर्यन्त पहाडिय़ों की सिराओं से रिस कर आने वाले जल से स्वत: ही अभिषेक होता है। मंदिर में चार शिवलिंग किसने और कब स्थापित किए यह अज्ञात है। फोटो : एसके मुन्ना

temples in jodhpur
3/6

जोधपुर के संस्थापक राव जोधा ने जब 1459 में 12 मई को पचेटिया भाखर पर मेहरानगढ का निर्माण प्रारंभ करवाया तब पचेटिया पहाड़ी पर तपस्वी योगी संत चिडिय़ानाथ एक छोटी गुफा में तपस्या करते थे। फोटो : एसके मुन्ना

temples in jodhpur
4/6

संत चिडिय़ानाथ की तपोस्थली पर किले के निर्माण के बाद राव जोधा ने वहीं पर एक छोटा मंदिर बनवाया जिसे झरनेश्वर महादेव के नाम से जाना जाता है। फोटो : एसके मुन्ना

temples in jodhpur
5/6

कालान्तर में राव मालदेव ने शिवालय को मेहरानगढ़ के परकोटे में शामिल कर लिया। मंदिर के ठीक ऊपर पहाड़ी पर देवी चामुण्डा का मंदिर बना है। फोटो : एसके मुन्ना

temples in jodhpur
6/6

श्रावण मास के सोमवार को विशेष पूजन होता है। मंदिर का प्रबंधन मेहरानगढ़ संग्रहालय न्यास की ओर से किया जाता है। फोटो : एसके मुन्ना

Hindi News / Photo Gallery / Jodhpur / मेहरानगढ़ किला बनने से भी पहले मौजूद था यह प्राचीन शिव मंदिर, अपनेआप होता है अभिषेक

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.