जोधपुर

सुरपुरा पर दौडऩे लगी है जेट-स्की, वॉटर स्पोट्र्स एक्टिविटीज की देखें फोटोज

सुरपुरा पर दौडऩे लगी है जेट-स्की, वॉटर स्पोट्र्स एक्टिविटीज की देखें फोटोज

Mar 16, 2020 / 01:06 pm

Harshwardhan bhati

1/4

जोधपुर. वाटर स्पोट्र्स एक्टिविटी में जोधपुर में एक नया अध्याय जुड़ गया है। अब तक हेरिटेज ट्यूरिज्म का लुत्फ उठाने वाले पर्यटकों को अब एक नए प्रकार का ट्यूरिज्म डेस्टिनेशन भी मिलेगा। फोटो : एस.के मुन्ना

2/4

कायलाना-तख्तसागर के बाद अब सुरपुरा बांध को नए वाटर स्पोट्र्स एक्टिविटी सेंटर के रूप में विकसित किया जा रहा है। फोटो : एस.के मुन्ना

3/4

इसी कड़ी में रविवार को पहली बार जोधपुर में वाटर स्कूटर जेट-स्की को उतारा गया। गोवा-मुम्बई की तर्ज पर शहरवासी इस जेट स्की का आनन्द ले पाएंगे। फोटो : एस.के मुन्ना

4/4

यह जेट स्कूटर जोधपुर में पहली बार आया है और संभवत: 1300 क्यूबिक सेन्टीमीटर्स (सीसी) क्षमता वाला है। फोटो : एस.के मुन्ना

Hindi News / Photo Gallery / Jodhpur / सुरपुरा पर दौडऩे लगी है जेट-स्की, वॉटर स्पोट्र्स एक्टिविटीज की देखें फोटोज

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.