यह भी पढ़ें
IMD Monsoon Alert: मानसून की टर्फ लाइन को लेकर आया बड़ा अपडेट, यहां होगी झमाझम बारिश
सेई बांध को खाली करना जरूरीसेई बांध से पानी को एक टनल के माध्यम से जवाई बांध की तरफ डायवर्ट किया जाता है। इस टनल को गहरा करने का कार्य 16 सितम्बर 2021 को कार्य शुरू किया गया था। सेई बांध में पानी आने पर टनल का कार्य रुक गया था। उस कार्य को 15 सितम्बर 2024 तक पूरा करना है। ऐसे में सेई बांध का पानी खाली करना जरूरी है। इसी कारण सेई का पूरा पानी जवाई बांध में लेना होगा।
यह भी पढ़ें
मानसून की बारिश ने कर दिया कमाल, मौसम विभाग ने दी ऐसी खुशखबरी, जानें पूरा मामला
मंद हो गई है आवकजवाई बांध में इस समय सेई से आ रहे पानी की आवक मंद हो गई है। इसका कारण यह है कि सेई बांध का गेज जो सिर्फ 4.80 मीटर रह गया है। जबकि बिपरजॉय तूफान व मानसून के समय यह 8 मीटर से ऊपर पहुंच गया था। यह पानी निकलने पर ही सेई की टनल को 1.50 मीटर तक गहरा किया जा सकेगा। इसके बाद अधिक पानी जवाई में डायवर्ट होगा। जवाई बांध के गेट खोलने को लेकर अधिशासी अभियंता जवाई नहर खंड की ओर से चेतावनी जारी की गई है। अधिशासी अभियंता गंगाराम ने बताया कि जवाई बांध के गेट खोलने पर जवाई नदी के आस-पास के गांवों और कस्बों के लोगों को नदी के पास नहीं जाने के साथ किसानों, पशुपालकों को नदी क्षेत्र में नहीं जाने को कहा गया है। मवेशियों को भी नदी क्षेत्र में नहीं जाने देने की हिदायत दी है।