जोधपुर।
वेतन विसंगति को दूर करने की मांग को लेकर जोधपुर सेन्ट्रल जेल में जेल कार्मिकों ने शनिवार को 5वें दिन भी काली पट्टी बांधकर विरोध जताया।
जेल सूत्रों के अनुसार जेल कार्मिक पिछले लम्बे समय से वेतन विसंगति दूर करने की मांग कर रहे हैं। जेल प्रहरी व कांस्टेबल के वेतन में विसंगति है। इसी के चलते जेल कार्मिक पिछले पांच दिन से काली पट्टी बांधकर विरोध कर रहे हैं। जेल कार्मिकों का कहना है कि ड्यूटी निर्वहन के दौरान सात दिन तक काली पट्टी बांधकर विरोध किया जाएगा। फिर भी कोई समाधान नहीं होता है तो एक बार फिर मैस का बहिष्कार किया जाएगा।
गौरतलब है कि कुछ माह पहले भी जेल कार्मिकों ने मैस का बहिष्कार कर विसंगति दूर करने की मांग की थी। जिससे कई जेल कार्मिकों की तबीयत खराब हो गई थी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जेल अधिकारियों से वार्ता के बाद सरकार ने विसंगति दूर करने का भरोसा दिलाया था। तब मैस बहिष्कार स्थगित कर दिया गया था। सरकार के मांग न मानने पर अब एक बार फिर जेल कार्मिक विरोध पर उतरे हैं।