जोधपुर

अब साइबर थाने को सौंपी बैंक में गबन की जांच

#Bank Scam- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में डेढ़ करोड़ के गबन का मामला

जोधपुरJan 06, 2024 / 12:47 am

Vikas Choudhary

अब साइबर थाने को सौंपी बैंक में गबन की जांच

जोधपुर।
यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया की बासनी व सोजती गेट की तकिया चांद शाह शाखा में क्रेडिट कार्ड के मार्फत करीब डेढ़ करोड़ रुपए का गबन करने की जांच साइबर थाना पुलिस को सौंप दी गई है। एक महीने से अधिक समय होने के बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। (Union bank of India scam) (Police station Cyber)
शास्त्रीनगर थाना पुलिस के अनुसार गत 30 नवम्बर को यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया की सोजती गेट मुख्य शाखा के मुख्य प्रबंधक चेतन प्रकाश कुमावत ने बैंक के सहायक प्रबंधक आकाश वर्मा के खिलाफ एक करोड़ से अधिक राशि का गबन और धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कराया था। आरोपी ने बैंक की दोनों शाखाओं से रिश्तेदारों के साथ ही परिचितों के नाम अनेक क्रेडिट कार्ड जारी करवाए थे। प्रत्येक कार्ड में 5-5 लाख रुपए की क्रेडिट लिमिट स्वीकृत की गई थी। फिर इन क्रेडिट कार्ड की सम्पूर्ण लिमिट का उपयोग कर लिया गया था। जबकि बैंक में वापस जमा नहीं करवाए गए थे।
घोटाला उजागर होने के बाद बैंक प्रबंधन ने सहायक मैनेजर आकाश वर्मा को बुलाकर वार्ता की थी। उसे बैंक में रुपए वापस जमा करवाने काे कहा गया था, लेकिन तबीयत खराब होना बताकर वह गायब हो गया था। तब बैंक प्रबंधन ने उसे निलम्बित कर एफआइआर दर्ज करवाई थी। पुलिस ने सहायक मैनेजरके आधा दर्जन और पिता, पत्नी, भाई व भाभी आदि रिश्तेदारों के नाम वाले आधा दर्जन से अधिक बैंक खाते सीज करवाए थे।
सहायक पुलिस आयुक्त व साइबर थानाधिकारी जयराम मुण्डेल का कहना है कि मामले की जांच शास्त्रीनगर थाने से साइबर थाना पुलिस को सौंपी गई है। जांच की जा रही है।

Hindi News / Jodhpur / अब साइबर थाने को सौंपी बैंक में गबन की जांच

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.