जोधपुर

Indian Railways: ट्रेन में बैठे बिना ही इन लोगों से रेलवे ने कमा लिए 70 लाख रुपए

रेलवे ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के अलावा भी एक ऐसे वर्ग से कमाई कर रहा है, जो ट्रेनों में सफर ही नहीं करते।

जोधपुरJul 07, 2024 / 04:04 pm

Santosh Trivedi

जोधपुर। रेलवे ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों, मालगाड़ियों में सामान के परिवहन से होने वाली कमाई के अलावा भी एक ऐसे वर्ग से कमाई कर रहा है, जो ट्रेनों में सफर नहीं करते है। वे लोग, जो अपने परिजन-परिचितों को रेलवे स्टेशन पर लेने-छोड़ने आते है, उनसे भी रेलवे कमाई कर रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर अपने परिजन-परिचितों को लेने अथवा छोड़ने आने वाले आगंतुकों की संख्या में एक वर्ष में एक लाख से भी अधिक की वृद्धि हुई है। इससे अंदाज लगाया जा सकता है कि भागदौड़ की जिंदगी के बावजूद लोगों में अपनों को ट्रेन पर सी-ऑफ करने के क्रेज में कोई कमी नहीं आई है। आंकड़ों से पता चला कि सिटी रेलवे स्टेशन पर 2022-23 की तुलना में 2023-24 में 1 लाख 9 हजार 276 प्लेटफॉर्म टिकट अधिक खरीदे।

गत वर्ष से 11 लाख रुपए ज्यादा राजस्व


वर्ष 2022-23 में जहां 5 लाख 95 हजार 842 प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री से मंडल को 59 लाख 58 हजार 420 रुपए का राजस्व मिला। उसके मुकाबले वर्ष 2023-24 में 7 लाख 5 हजार 118 प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री से 70 लाख 51 हजार 180 रुपए का राजस्व मिला, जो गत वर्ष के मुकाबले लगभग 11 लाख रुपए ज्यादा है।

प्रतिदिन दो हजार टिकटों की बिक्री

इन दिनों जोधपुर रेलवे स्टेशन पर रोजाना औसतन दो हजार प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री हो रही है। वर्ष 2022-23 में यह संख्या 1655 थी।

रेलवे स्टेशन पर लेने अथवा छोड़ने के लिए प्लेटफॉर्म पर प्रवेश से पूर्व प्लेटफॉर्म टिकट खरीदने का रेलवे का नियम पूर्व निर्धारित है। आगंतुक व्यक्ति मात्र दस रुपए का प्लेटफॉर्म टिकट खरीदकर ही प्लेटफॉर्म पर एंट्री करें जिसकी वैद्यता दो घंटों तक रहती है। बिना टिकट पाए जाने पर जुर्माने का प्रावधान है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jodhpur / Indian Railways: ट्रेन में बैठे बिना ही इन लोगों से रेलवे ने कमा लिए 70 लाख रुपए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.