यह भी पढ़ें
दो लड़कों ने नाबालिग को किया इतना परेशान कि उसने उठाया ऐसा खौफनाक कदम, पुलिस के भी उड़े होश
समय पर पहुंचेंगी ट्रेनें जोधपुर रेल मण्डल के सीनियर डीसीएम जितेन्द्र मीणा के अनुसार, रेल प्रबंधक दोहरीकरण कार्य पूरा हो जाने से ट्रेनें समय पर गन्तव्य तक पहुंचेगी। पश्चिमी राजस्थान में औद्योगिक विकास को भी बल मिलेगा।इन रेलखंडों पर पूरा हुआ दोहरीकरण कार्य – 82.02 किमी बोरावड-मेड़ता रोड खंड पर । – 26 किमी द्वितीय खंड में मेड़ता रोड से खारिया खंगार पर – 20 किमी बोरावड़ से कुचामन सिटी तक।
– 30 किमी खारिया खंगार से पीपाड़ रोड तक। – 44 किमी पीपाड़ से राईकाबाग तक।
यह होगा फायदा – जोधपुर मंडल में रेल दोहरीकरण पूरा होने के बाद ट्रेनों के संचालन समय में कमी आएगी।
यह भी पढ़ें
चक्रवाती तूफान बिपरजॉयः अभी चल रही हैं 175 KMPH की रफ्तार से हवाएं, एक झटके में बदलेगा मौसम, होगी बारिश
यह होगा फायदा – जोधपुर मंडल में रेल दोहरीकरण पूरा होने के बाद ट्रेनों के संचालन समय में कमी आएगी।
– क्रॉसिंग में लगने वाले समय में बचत होगी। – सवारी गाड़ियां समय पर अपने गंतव्य स्थल को पहुंचेगी। – मालगाड़ियों का संचालन सुगम होगा और निर्धारित स्टेशन तक जल्दी पहुंच सकेगी।