जोधपुर

अरुणाचल प्रदेश में जोधपुर का जवान शहीद, खाई में गिरा ट्रक

अरुणाचल प्रदेश के त्वांग क्षेत्र में भारत-चीन से लगती सीमा पर बुधवार दोपहर को आर्मी का ट्रक गहरी खाई में गिरने से जोधपुर निवासी नायक राजेश मांजू वीर गति को प्राप्त हो गए। राजेश चीन बॉर्डर पर खच्चर पहुंचाकर लौट रहे थे। दुर्गम इलाका में लगातार बरसात के बीच उनका ट्रक फिसलकर करीब 400 फीट गहरी खाई में गिर गया।

जोधपुरMay 15, 2020 / 01:20 pm

Harshwardhan bhati

अरुणाचल प्रदेश में जोधपुर का जवान शहीद, खाई में गिरा ट्रक

जोधपुर. अरुणाचल प्रदेश के त्वांग क्षेत्र में भारत-चीन से लगती सीमा पर बुधवार दोपहर को आर्मी का ट्रक गहरी खाई में गिरने से जोधपुर निवासी नायक राजेश मांजू वीर गति को प्राप्त हो गए। राजेश चीन बॉर्डर पर खच्चर पहुंचाकर लौट रहे थे। दुर्गम इलाका में लगातार बरसात के बीच उनका ट्रक फिसलकर करीब 400 फीट गहरी खाई में गिर गया।
उनकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके साथ बैठे अन्य जवान के हाथ में फ्रैक्चर हुआ। उनका पार्थिव शरीर शुक्रवार को वायुसेना के विशेष विमान से जोधपुर लाया जाएगा। राजेश का अंतिम संस्कार सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा। कोरोना के कहर के चलते जिला प्रशासन व पुलिस ने गुरुवार को गांव पहुंचकर वहां व्यवस्थाएं देखी।
जोधपुर से करीब 25 किलोमीटर दूर फींच गांव की हम्मीद नगर पंचायत समिति निवासी ड्राईवर राजेश मांजू (34) पुत्र घेवरराम आर्मी सप्लाई कोर में थे। करीब सात महीने पहले ही उनका स्थानांतरण अरुणाचल प्रदेश के दुर्गम इलाके में हुआ था। इससे पहले वे दिल्ली में कार्यरत थे। परिवार में पत्नी व दो लड़कियां हैं।

Hindi News / Jodhpur / अरुणाचल प्रदेश में जोधपुर का जवान शहीद, खाई में गिरा ट्रक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.