scriptjodhpur : महापौर के साथ मंच पर अभद्रता, पुलिस कमिश्नर से की शिकायत | Indecency on stage with mayor, complaint to police commissioner | Patrika News
जोधपुर

jodhpur : महापौर के साथ मंच पर अभद्रता, पुलिस कमिश्नर से की शिकायत

जोधपुर नगर निगम उत्तर महापौर कुंती देवड़ा परिहार के साथ एक कार्यक्रम के दौरान मंच पर बुधवार को अभद्रता का मामला सामने आया है।

जोधपुरApr 27, 2023 / 11:45 am

hanuman galwa

jodhpur : महापौर के साथ मंच पर अभद्रता, पुलिस कमिश्नर से की शिकायत

jodhpur : महापौर के साथ मंच पर अभद्रता, पुलिस कमिश्नर से की शिकायत

महापौर के साथ मंच पर अभद्रता, कमिश्नर से की शिकायत
जोधपुर. जोधपुर नगर निगम उत्तर महापौर कुंती देवड़ा परिहार के साथ एक कार्यक्रम के दौरान मंच पर बुधवार को अभद्रता का मामला सामने आया है।

बुधवार को महापौर कबीर नगर में पार्षद कोटे से हुए विकास कार्य के शिलान्यास समारोह में पहुंची थी। इसी दौरान एक कुछ असामाजिक तत्वों ने मंच पर चढ़ कर बदतमीजी की। कार्यक्रम के बाद महापौर की गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी लगा दी। महापौर को पुलिस सुरक्षा के बीच मौके से ले जाया गया। महापौर ने बताया कि संबंधित व्यक्ति उन्हीं के क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर है, जो जमीन के एक मामले को लेकर पिछले लंबे समय से दबाव बना रहा है। महापौर ने बताया कि इस घटना को लेकर पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ से मौखिक शिकायत की है और वह गुरुवार को इस संबंध में एफआइआर भी दर्ज कराएंगी। महापौर से अभद्रता को लेकर नगर निगम प्रशासन भी गंभीर है और पुलिस प्रशासन ने भी सख्ती दिखाई है।

Hindi News / Jodhpur / jodhpur : महापौर के साथ मंच पर अभद्रता, पुलिस कमिश्नर से की शिकायत

ट्रेंडिंग वीडियो