scriptMonsoon Update: झमाझम बारिश के साथ लौटा मानसून, अब भारी बारिश करेगी बेहाल, पढ़ें ये रिपोर्ट | IMD Weather Alert Weather Update Monsoon Activity Again Rajasthan Heavy Rain | Patrika News
जोधपुर

Monsoon Update: झमाझम बारिश के साथ लौटा मानसून, अब भारी बारिश करेगी बेहाल, पढ़ें ये रिपोर्ट

करीब डेढ़ महीने बाद जोधपुर में मानसून कुछ सक्रिय हुआ है।

जोधपुरSep 15, 2023 / 11:54 am

Rakesh Mishra

imd_heavy_rain_alert01.jpg
जोधपुर। करीब डेढ़ महीने बाद जोधपुर में मानसून कुछ सक्रिय हुआ है। गुरुवार को जोधपुर, पाली, जालोर सहित कई हिस्सों में हल्की से लेकर मध्यम बारिश हुई। जोधपुर में लूणी कस्बे में झमाझम मेघ बरसे। इस दौरान 28 मिलीमीटर पानी बरसने से बाळे बहने लगे। बिलाड़ा में भी जोरदार बारिश हुई। यहां 14 मिमी बरसात से सड़कों पर पानी का रैला आ गया। लोहावट, शेरगढ़, झंवर, कुड़ी सहित कई स्थानों पर हल्की बारिश मापी गई। जोधपुर में इससे पहले 20 अगस्त को अच्छी बारिश हुई थी।
यह भी पढ़ें

गहलोत सरकार को बड़ा झटका, राजस्थान हाईकोर्ट ने 50 हजार नियुक्ति पर लगाई रोक

मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र तीव्र होकर गुरुवार को सुस्पष्ट कम दबाव का क्षेत्र (वेल मार्क लॉ) बन गया है। इसके आगामी 2 दिनों में उड़ीसा-छत्तीसगढ़ की तरफ आगे बढ़ने की प्रबल संभावना है। मानसून ट्रफ लाइन भी बीकानेर से होकर गुजर रही है। इससे पूर्वी राजस्थान में जहां कहीं-कहीं भारी बारिश होगी, वहीं पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी 4-5 दिनों तक बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। इस दौरान कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार कोटा और उदयपुर संभाग में 15 से 18 सितंबर के बीच कुछ जगह भारी बारिश होने के आसार हैं।
यह भी पढ़ें

IMD Heavy Rain Alert: फिर रफ्तार पकड़ेगा मानसून, यहां होगी भारी बारिश, बंगाल की खाड़ी में बना ऐसा तंत्र

प्रदेश में अब केवल 4 प्रतिशत अधिक बारिश
पूरा अगस्त महीना और आधा सितम्बर लगभग सूखा ही बीता था। इस कारण दुगुनी से अधिक बारिश का आधिक्य घटकर अब केवल 4 प्रतिशत ही रह गया है। 1 जून से लेकर 14 सितम्बर तक प्रदेश में बरसात का सामान्य औसत 416 मिमी है, जबकि अब तक 433.6 मिमी बारिश हुई है। प्रदेश के 33 जिलों में से 17 जिलों में वर्तमान में औसत से कम बारिश हुई है। चूरू और हनुमानगढ़ को छोडक़र शेष जिले पूर्वी राजस्थान के है। इसमें उदयपुर, टोंक, सवाई माधोपुर, प्रतापगढ़, कोटा, झालावाड़, जयपुर, डूंगरपुर, चित्तौडग़ढ़, बूंदी, भीलवाड़ा, बारां, बांसवाड़ा और अलवर शामिल है।

Hindi News / Jodhpur / Monsoon Update: झमाझम बारिश के साथ लौटा मानसून, अब भारी बारिश करेगी बेहाल, पढ़ें ये रिपोर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो