जोधपुर

Monsoon Update: अभी-अभी IMD ने जारी किया बड़ा अलर्ट, इतनी देर में शुरु होने वाली है झमाझम बारिश

जयपुर मौसम केंद्र के ताजा अपडेट के अनुसार आगामी तीन घंटों के भीतर जयपुर, दौसा, जोधपुर, सवाईमाधोपुर, बूंदी, उदयपुर, भीलवाड़ा, राजसमंद, कोटा, बाड़मेर, सिरोही और चित्तौड़गढ़ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है

जोधपुरSep 18, 2023 / 09:33 am

Rakesh Mishra

जोधपुर। लौटता हुआ मानसून मारवाड़ में भी जमकर बरस रहा है। इस बीच जयपुर मौसम केंद्र के ताजा अपडेट के अनुसार आगामी तीन घंटों के भीतर जयपुर, दौसा, जोधपुर, सवाईमाधोपुर, बूंदी, उदयपुर, भीलवाड़ा, राजसमंद, कोटा, बाड़मेर, सिरोही और चित्तौड़गढ़ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं लगातार तीसरे दिन रविवार को भी संभाग भर में झमाझम बारिश हुई। सिरोही जिले के माउंट आबू में 120 मिमी पानी बरसा। जोधपुर, पाली, जालोर, बाड़मेर, नागौर जिलों में भी हल्की से लेकर मध्यम बारिश दर्ज की गई। दिनभर बरसाती मौसम बना रहा।
यह भी पढ़ें

video : विधायक सूर्यकांता व्यास का पलटवार, बोली- शेखावत जब पैदा भी नहीं हुए थे, तब से मैं राजनीति में सक्रिय

आधा सितंबर बीतने के बावजूद अब मानसून फिर से सक्रिय हुआ है। सितंबर में झड़ी लग गई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे में संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की से लेकर तेज बारिश हो सकती है। सिरोही, जालोर, बाड़मेर सहित आसपास के हिस्सों में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। मानसून की ट्रफ लाइन रविवार को जैसलमेर के ऊपर से होते हुए दक्षिण पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश होकर बंगाल की खाड़ी तक विस्तृत थी, जिसके प्रभाव से पूरे मारवाड़ में मानसूनी मौसम बना रहा। इस दौरान दक्षिणी पूर्वी राजस्थान और आसपास के हिस्सों में एक कम दबाव का क्षेत्र भी कायम हो गया जिससे बारिश की तीव्रता बढ़ गई।
यह भी पढ़ें

अवैध थ्री फेस कनेक्शन, 20 घरों में दौड़ा करंट, मां और मासूम बच्ची झुलसी



जोधपुर में दिनभर रिमझिम बारिश
सूर्यनगरी में रविवार को न्यूनतम तापमान 25.4 और अधिकतम 33 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। शहर में रुक-रुक कर दिनभर रिमझिम बारिश का सिलसिला चलता रहा। शाम ढलने के बाद बरसात तेज हो गई। कई इलाकों में बारिश से सडक़ों पर पानी बहने लगा।

Hindi News / Jodhpur / Monsoon Update: अभी-अभी IMD ने जारी किया बड़ा अलर्ट, इतनी देर में शुरु होने वाली है झमाझम बारिश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.