यह भी पढ़ें
एक मात्र शिक्षक के भरोसे चल रहा विद्यालय, भड़के ग्रामीणों ने जड़ दिया ताला
सूर्यनगरी में शुक्रवार सुबह से ही बरसाती मौसम बना हुआ था। रिमझिम बारिश के कारण मौसम सुहाना हो गया। न्यूनतम तापमान 26.9 डिग्री रहा, लेकिन दिन चढ़ने के साथ हवा में अत्यधिक नमी के चलते उमस का असर बढ़ने लगा। दोपहर तक तापमान 34.3 डिग्री पर पहुंच गया। शाम ढलने के बाद मौसम कुछ सामान्य हुआ। रात 9:30 बजे एकदम से तेज बारिश शुरू हो गई और देखते ही देखते यह मूसलाधार में तब्दील हो गई।
यह भी पढ़ें
जी-20 सम्मेलन में छाया जोधपुर का हैण्डीक्राफ्ट
पानी में फंसे वाहन
रात 10 बजे तक एक जैसी तेज बरसात हुई। इसके बाद बारिश की गति थोड़ी धीमी हो गई लेकिन आधे घंटे की झमाझम बारिश से शहर में पानी ही पानी हो गया। अजीत कॉलोनी, सर्किट हाउस, मेडिकल कॉलेज चौराहा, मेड़ती गेट, अमृता देवी सर्कल सहित कई स्थानों पर पानी भर गया। पानी में कई दुपहिया वाहन बंद हो गए। बारिश से रामदेवरा जाने वाले जातरुओं को परेशानी का सामना करना पड़ा।