जोधपुर

IMD heavy rain warning: आज रौद्र रूप दिखाएगा मानसून, यहां होगी भारी बारिश, बड़ी चेतावनी जारी

मौसम विभाग ने शुक्रवार को बांसवाड़ा, बारां, झालावाड़ और प्रतापगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

जोधपुरSep 08, 2023 / 10:13 am

Rakesh Mishra

जोधपुर। शहर में 17 दिन बाद कृष्ण जन्मोत्सव पर गुरुवार रात को मेघ बरसे। हालांकि बारिश मामूली ही रही, लेकिन जन्माष्टमी पर बौछारें गिरने से शहरवासियों ने हल्की बरसात का भी स्वागत किया। बारिश से सड़कें भीग गई। मौसम विभाग के अनुसार मानसून अभी सक्रिय है। ऐसे में अगले दो तीन दिन हल्की बारिश का मौसम बना हुआ है। वहीं मौसम विभाग ने शुक्रवार को बांसवाड़ा, बारां, झालावाड़ और प्रतापगढ़ में भारी बारिश (IMD heavy rain warning) की चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डुंगरपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, कोटा, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक और उदयपुर में मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना जताई है।
यह भी पढ़ें

जैसलमेर हाइवे पर भीषण सड़क हादसा, दो जातरुओं की मौत, 5 घायल


वहीं सूर्यनगरी में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहा। सुबह से ही हवा बहने के साथ मौसम सामान्य बना हुआ था, लेकिन धूप निकलने के बाद पारा तेजी से ऊपर चढ़ने लगा और दोपहर होते-होते 39.4 डिग्री पर आ गया। गर्मी के कारण लोग पसीना-पसीना हो गया। पंखे भी गर्म हवा फैंकने लगे। शाम ढलने के बाद आमसां में बरसाती बादलों की आवाजाही शुरू हुई। रात साढ़े आठ बजे एकदम से बारिश शुरू हो गई। करीब पंद्रह मिनट तक हल्की बारिश हुई। इससे एकबारगी सड़कें भीग गई। इससे पहले शहर में 20 अगस्त को बारिश हुई थी। बीते चालीस दिन में शहर में केवल दो बारिश हुई है। मानसून सक्रिय नहीं होने से पूरा अगस्त महीना सूखा रहा। सितम्बर का प्रथम सप्ताह भी सूखा ही गुजरा है। चौथे सप्ताह में मानसून का लौटना शुरू हो जाता है।
यह भी पढ़ें

Rain Alert: अगले 120 घंटों तक यहां होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग का नया मानसूनी अलर्ट

इसके साथ ही पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग में अगले दो तीन दिन छिटपुट बौछारें गिरने की संभावना है। 9 सिंतबर को अजमेर, अलवर, बांसवाडा, बारां, भरतपुर, भीलवाडा, बूंदी, चिंत्तौडगढ़, दौसा, धौलपुर, डुंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सिरोही, टोंक और उदयपुर में मेघगर्जन के साथ वज्रपात की संभावना जताई है। वहीं 10 सिंतबर को बांसवाडा, बारां, बूंदी, चिंत्तौडगढ़, डुंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़ और उदयपुर में मेघगर्जन के साथ वज्रपात की संभावना जताई है।

Hindi News / Jodhpur / IMD heavy rain warning: आज रौद्र रूप दिखाएगा मानसून, यहां होगी भारी बारिश, बड़ी चेतावनी जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.