जैसलमेर हाइवे पर भीषण सड़क हादसा, दो जातरुओं की मौत, 5 घायल
वहीं सूर्यनगरी में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहा। सुबह से ही हवा बहने के साथ मौसम सामान्य बना हुआ था, लेकिन धूप निकलने के बाद पारा तेजी से ऊपर चढ़ने लगा और दोपहर होते-होते 39.4 डिग्री पर आ गया। गर्मी के कारण लोग पसीना-पसीना हो गया। पंखे भी गर्म हवा फैंकने लगे। शाम ढलने के बाद आमसां में बरसाती बादलों की आवाजाही शुरू हुई। रात साढ़े आठ बजे एकदम से बारिश शुरू हो गई। करीब पंद्रह मिनट तक हल्की बारिश हुई। इससे एकबारगी सड़कें भीग गई। इससे पहले शहर में 20 अगस्त को बारिश हुई थी। बीते चालीस दिन में शहर में केवल दो बारिश हुई है। मानसून सक्रिय नहीं होने से पूरा अगस्त महीना सूखा रहा। सितम्बर का प्रथम सप्ताह भी सूखा ही गुजरा है। चौथे सप्ताह में मानसून का लौटना शुरू हो जाता है।