जोधपुर

Heavy rain Alert: बस आज और कल का दिन भारी, मौसम विभाग की चेतावनी, यहां होगी भारी बारिश

प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है

जोधपुरJul 28, 2023 / 11:54 am

Rakesh Mishra

जोधपुर। प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इस बीच अधिकतर जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार को 6 जिलों में भारी बारिश (Heavy rain Alert) हो सकती है। वहीं 27 जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें

दो साल तक नाबालिग बेटी के साथ बलात्कार करता रहा कलयुगी पिता, पोक्सो कोर्ट ने कही ऐसी बड़ी बात



मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को अजमेर, जयपुर, सीकर, टोंक, चूरू और नागौर में भारी बारिश हो सकती है। अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गड़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, झुंझुंनू, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बाड़मेर, बीकानेर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, पाली और श्रीगंगानगर में मेघगर्जन और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। वहीं 29 जुलाई को अलवर, भरतपुर और धौलपुर में भारी बारिश (Heavy rain Alert) हो सकती है।
यह भी पढ़ें

IMD Rain Alert: मौसम विभाग की ताजा चेतावनी, अगले 3 घंटों के भीतर यहां होने वाली है बारिश, रहें सावधान

वहीं गुरुवार को बात करें तो राज्य में सर्वाधिक बारिश कोटपूतली में 95 मिमी यानी करीब 4 इंच हुई। माउंट आबू में बीते 24 घंटे में 62 मिमी, सीकर मेें शाम तक 61 मिलीमीटर बारिश हुई। पाली, जालोर, सिरोही, झालावाड़, अलवर में भारी बारिश हुई। श्रीगंगानगर जिले में जीबी क्षेत्र में गुरुवार को घग्घर का पानी आफत बना रहा। क्षेत्र में कई बंधे दरक गए हैं। उधर, झालावाड़ जिले में 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश 60 मिमी असनावर में, 46 मिमी झालावाड़ में हुई। मौसम विभाग के अनुसार 31 जुलाई तक बारिश का दौर चलेगा। शुक्रवार और शनिवार को राज्य के कई जिलों में अलर्ट जारी किया गया है।

Hindi News / Jodhpur / Heavy rain Alert: बस आज और कल का दिन भारी, मौसम विभाग की चेतावनी, यहां होगी भारी बारिश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.