यह भी पढ़ें
Heavy Rain Alert: बेहद भारी होगा आज का दिन, मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी, इतने जिलों में भारी बरसात का अलर्ट
वहीं पंचायत समिति क्षेत्र के रजलानी गांव में करीब घंटे भर से अधिक समय तक मूसलाधार बारिश हुई और इससे खेतों में इस कदर पानी भर गया कि खेतों ने तालाबों का रूप ले लिया। ग्रामीण सुनील पाड़ीवाल ने बताया कि रजलानी में हुई मूसलाधार बारिश से खेतों में पानी ही पानी हो गया और कई इलाकों में खेत तालाब की तरह भरे नजर आए। वहीं इस दौरान शिवनाथ मंदिर के आसपास की पहाड़ियों से आने वाली नहर के माध्यम से रजलानी की प्राचीन बावड़ी के पास बने हरदेवसागर तालाब में भी तेज बहाव के साथ आए जमकर बरसाती पानी से तालाब भी अब लबालब भर गया है। दूसरी ओर भोपालगढ़ क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में हो रही बारिश के साथ रविवार को फिर से गांवों में मूसलाधार बारिश (Heavy Rain Alert) होने से खेतों में खड़ी सावणी फसलें अब अच्छी तरह से पनप सकेगी और इससे ग्रामीण इलाकों के धरतीपुत्रों के चेहरों पर भी खुशी छा गई है। यह भी पढ़ें