यह भी पढ़ें
वृक्ष बंधु पुरस्कार समारोह: राजस्थान पत्रिका को मिलेगा लाइफ टाइम एचीवमेंट पुरस्कार
इस बीच दक्षिण-पश्चिम मानसून रविवार को भी केरल नहीं पहुंचा। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) के मुताबिक मानसनू ठिठक गया है। इसके केरल पहुंचने में तीन से चार दिन और लग सकते हैं। इससे पहले मौसम विभाग ने मानसनू के 4 जनू को केरल पहुंचने की संभावना जताई थी। मानसून आम तौर पर एक जून को केरल में दस्तक दे देता है। आईएमडी ने रविवार को कहा कि दक्षिण अरब सागर के ऊपर पछुआ हवाओं के बढ़ने से परिस्थितियां अनुकूल हो रही हैं। मानसनू लक्षद्वीप और दक्षिण अरब सागर के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ा है। यह भी पढ़ें