यह भी पढ़ें
IMD extremely heavy rain warning: आज इन जिलों में होगी अत्यधिक भारी बारिश, RED ALERT जारी
नकारा सिस्टम के खिलाफ ग्रामीणों में रोष
केतु मदा में हुए हादसे का कारण घरों के पास से गुजर रही सिंगल फेस विद्युत लाइन के ऊपर से गुजर रही अवैध थ्री फेस की लाइन थी। थ्री फेस लाईन पर लगा इंसुलेटर सिंगल फेस लाइन से टकराने से घरों में हाई वोल्टेज करंट फैल गया। ग्रामीणों का आरोप है विद्युत निगम के लापरवाह अधिकारियों की कथित मिलीभगत के चलते एक व्यक्ति को फायदा पहुंचाने के लिए सिंगल फेस के साथ थ्री फेस लाइन लगा दी। हालांकि कोई थ्री फेस का कनेक्शन नही होने के बावजूद निगम की लापरवाही से ट्रांसफर लगाकर ग्रामीणों की जान के लिए आफत बना दी।
यह भी पढ़ें
बाबा की बीज आज, 108 ज्योत से हुई महाआरती, मेला परवान पर
आनन फानन में हटाया ट्रांसफार्मरहादसे के बाद घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर लगाये गये ट्रांसफार्मर को आनन फानन में हटवा दिया गया। वहीं घटना के दूसरे दिन मौके पर पहुंचे विद्युत निगम के अधिकारियों ने थ्री फेस लाइन को नियम विरुद्ध होने का हवाला दिया। लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि इन जिम्मेदार अधिकारियों की बिना मिलीभगत कैसे अवैध रूप से विद्युत तार खंभों पर खींच ली। निगम के कर्मचारियों ने अवैध लाइन को तो बंद करवा दिया, लेकिन ऐसी खामी का खामियाजा आम जनता कब तक भुगतेगी।
जांच प्रक्रियाधीन, जल्द कार्यवाही करेंगे
सालासर नगर में विद्युत हादसे के बारे में जानकारी मिली है। इसमें नियम विरुद्ध विद्युत लाइन की प्रथम दृष्टया सूचना मिली है। जेईएन व संबधित टीम कार्यवाही में जुटी है। जांच रिपोर्ट आने पर संबधित दोषी के खिलाफ एफआईआर सहित आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
विष्णु सोमानी, सहायक अभियंता, विद्युत वितरण निगम सेखाला
सालासर नगर में विद्युत हादसे के बारे में जानकारी मिली है। इसमें नियम विरुद्ध विद्युत लाइन की प्रथम दृष्टया सूचना मिली है। जेईएन व संबधित टीम कार्यवाही में जुटी है। जांच रिपोर्ट आने पर संबधित दोषी के खिलाफ एफआईआर सहित आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
विष्णु सोमानी, सहायक अभियंता, विद्युत वितरण निगम सेखाला