कुड़ी भगतासनी थाना पुलिस ने ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत कुड़ीभगतासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर-5 स्थित कैफे के पीछे कमरे में दबिश देकर क्रिप्टो करंसी यूएसडीटी की अवैध खरीद-फरोख्त में लिप्त तीन युवकों को गिरफ्तार किया। इनसे आठ लाख रुपए, पांच मोबाइल, छह सिम, तीन एटीएम व दो चेक बुक जब्त की गई।
पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि सेंट्रल पार्क के पीछे केबीएचबी सेक्टर-5 स्थित कैफे के पीछे कमरे में कुछ युवकों के क्रिप्टो करंसी की अवैध गतिविधियों में लिप्त होने की सूचना मिली। एडीसीपी पश्चिम निशांत भारद्वाज व एसीपी बोरानाडा आनंदसिंह राजपुरोहित के निर्देशन में थानाधिकारी राजेन्द्र चौधरी व टीम ने कमरे में दबिश दी, जहां से झंवर थानान्तर्गतडेलूम्बा नाडा निवासी महेन्द्र (21), नंदवान गांव निवासी दिनेश (19) और राकेश (20) को गिरफ्तार किया गया। तीनों आरोपी क्रिप्टो करंसी की अवैध खरीद-फरोख्त में लिप्त थे। तलाशी लेने पर इनसे आठ लाख रुपए, पांच मोबाइल, छह सिम, तीन एटीएम कार्ड और दो चेक बुक जब्त की गई।