15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

आईआईटी जोधपुर 10 साल की हुई, आज स्थापना दिवस

IIT Jodhpur News Jodhpur News - दसवें साल पाठ्यक्रम में विज्ञान व तकनीक के 22 नए कोर्स जुड़े- इस साल 458 छात्र बढ़े, 40 नए शिक्षक नियुक्त हुए

Google source verification

जोधपुर. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT Jodhpur) का स्थापना दिवस शुक्रवार को परिसर में मनाया जाएगा। इस मौके पर आइआइटी का देश की सबसे बड़ी वैज्ञानिक संस्था वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) के साथ मेमोरेंडम आफ अंडरस्टैंडिंग (MOU) साइन किया जाएगा, जिसके अंतर्गत आईआईटी जोधपुर के छात्र सीएसआईआर लैब में भी काम कर सकेंगे। दोपहर में परिसर में नवाचार प्रदर्शनी के उद्घाटन के साथ नवाचार कांपलेक्स का शुभारंभ किया जाएगा। इसमें रिसर्च की विभिन्न गतिविधियां होगी। आइआइटी जोधपुर (Jodhpur) 10 साल की हो गई है। इस साल आइआइटी में 458 नए छात्र, 40 नए शिक्षक और 22 नए पाठ्यक्रम शुरू किए गए हैं।

आइआइटी निदेशक प्रो. शांतनु चौधरी ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि अब उनका संस्थान किशोरावस्था में आ गया है। स्थापना दिवस समारोह की शुरुआत शुक्रवार सुबह 10.30 बजे व्याख्यान के साथ होगी। इसमें सीएसआईआर के महानिदेशक डॉ शेखर सी. मंडे मुख्य अतिथि होंगे। अध्यक्षता आइआइटी की गवर्निंग बॉडी के चेयरमैन डॉ आर. चिदंबरम करेंगे। कार्यक्रम में शिक्षकों को एक्सीलेंसी अवार्ड भी दिया जाएगा। शाम 4.30 बजे आईआईटी की मुख्य इमारत के प्रथम तल पर इनोवेशन कांपलेक्स की लॉन्चिंग की जाएगी। मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार डॉ अरविंदा मित्रा होंगे। इसके बाद सांस्कृतिक संध्या होगी।