जोधपुर

IIT जोधपुर 10वां दीक्षांत समारोह: उप राष्ट्रपति ने आईआईटीयन्स को कहा, जिंदगी भर लर्नर रहें

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आईआईटीयन्स को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि वे जिंदगी में आगे बढ़ना चाहते हैं तो जिंदगी भर लर्नर बने रहें।

जोधपुरOct 26, 2024 / 09:07 pm

Suman Saurabh

जोधपुर। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) जोधपुर का दसवां दीक्षांत समारोह शनिवार को आयोजित किया गया, जिसमें 1084 छात्र-छात्राओं को डिग्रियां दी गई। समारोह में पांच छात्र छात्राओं को गोल्ड मैडल मिले। डिग्रियां और गोल्ड मैडल पाकर विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों के चेहरे खिल पड़े। दीक्षांत समारोह दो चरणों में आयोजित किया गया। प्रथम चरण में सुबह 9.30 बजे डिग्रियों का वितरण किया। इस दौरान आईआईटी जोधपुर के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के चेयरमैन व इसरो के पूर्व प्रमुख डॉ एस किरण कुमार, आईआईटी जोधपुर के निदेशक डॉ अविनाश कुमार और इंडिया फाउण्डेशन के अध्यक्ष डॉ राम माधव ने डिग्रियां वितरित की।

इनोवेशन ही आर्थिक उन्नति का सूचक

आईआईटी जोधपुर का दीक्षांत समारोह का दूसर चरण अपराह्न 3.30 बजे शुरू हुआ। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आईआईटीयन्स को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि वे जिंदगी में आगे बढ़ना चाहते हैं तो जिंदगी भर लर्नर बने रहें। कुछ न कुछ सीखते रहे। इनोवेशन ही आर्थिक उन्नति का सूचक है। धनखड़ ने कहा कि कभी पांच कमजोर अर्थव्यवस्था में गिना जाने वाला भारत अब पांच मजबूत अर्थव्यवस्था में आ गया है और अपने युवाओं के दम पर शीघ्र ही तीसरे सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था भी बनेगा। कार्यक्रम को केंद्रीय पर्यटन व संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने संबोधित किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल के प्रतिनिधि के तौर पर कानून मंत्री जोगाराम पटेल शामिल हुए।

इनको मिला गोल्ड मैडल

  • 1. प्रेसीडेंट गोल्ड मैडल – रुशिल समीर पटेल
  • 2. चैयरमेन बीओजी गोल्ड मैडल – मितार्थ अरोड़ा
  • 3. डायरेक्टर्स गोल्ड मैडल – शिवाली केतन शाह
  • 4. जगदीश चंद्र बोस गोल्ड मैडल – दीपिका सक्सेना
  • 5. सी.वी. रमन गोल्ड मैडल – अनूप कुमार मौर्य

1,084 विद्यार्थियों को मिली डिग्रियां

  • – 425 बीटेक विद्यार्थी
  • – 76 को एमएससी की डिग्री
  • – 17 विद्यार्थी को इंटीग्रेटेड एमएससी एमटेक
  • – 370 को एमटेक डिग्री
  • – 77 को एमबीए व एमबीएटेक्नोलॉजी
  • – 7 को मेडिकल टेक्नोलॉजी में मास्टर्स की डिग्री
  • – 24 विद्यार्थी पीएचडी
  • – 87 को पीजी डिप्लोमा व सर्टिफिकेट मिले
यह भी पढ़ें

IIT जोधपुर में खुलेगा AI का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, तीन साल में एक लाख युवाओं को एआइ में किया जाएगा प्रशिक्षित

Hindi News / Jodhpur / IIT जोधपुर 10वां दीक्षांत समारोह: उप राष्ट्रपति ने आईआईटीयन्स को कहा, जिंदगी भर लर्नर रहें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.