
IIT Jodhpur: दीक्षांत समारोह में 3 को मानद उपाधि व 31 को मैडल
जोधपुर. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) का 9वां दीक्षांत समारोह मंगलवार अपराह्न तीन बजे आयोजित किया जाएगा। समारोह में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं के साथ पहली बार मानद उपाधियों का भी वितरण किया जाएगा। मल्टी डिसिप्लनरी रिसर्च के क्षेत्र में अमरीका िस्थत बफेलो यूनिवर्सिटी के प्रो पीएन प्रसाद, देश की जानीमानी भौतिक शास्त्री पद्मश्री पुरस्कार विजेता डॉ रोहिणी गोडबोले और पूर्व आईआईयन व उद्योगपति विनोद गुप्ता को मानद उपाधि प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम में 31 छात्र छात्राओं को विभिन्न मैडल प्रदान किए जाएंगे।
आईआईटी जोधपुर के निदेशक प्रो शांतनु चौधरी ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि समारोह में पहली बार तीन व्यक्तियों को मानद उपाधि दी जा रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता आईआईटी जोधपुर के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के चेयरमैन व पूर्व इसरो प्रमुख डॉ एसएस किरण कुमार करेंगे। मुख्य अतिथि इसरो के पूर्व अध्यक्ष के. राधाकृष्णन होंगे। इनके अलावा बीआईटी मेसरा के कुलपति प्रो इंद्रनील मन्ना व प्रतिष्ठित प्रोद्योगिकीविद डॉ विजयचंद्र भी शामिल होंगे। प्रो चौधरी ने कहा कि पिछले साल कई नए पाठ्यक्रम शुरू किए गए हैं। प्रोफेशनल्स के लिए अलग से फ्लेक्सिबल पाठ्यक्रम डिजाइन किए हैं। स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट भी खोला है। स्टार्ट अप के मामले में भी बेहतर प्रदर्शन रहा है। अब तक आईआईटी जोधपुर को पांच पेटेंट मिल चुके हैं।
इतने विद्यार्थियों को मिलेेगी डिग्री
- 799 विद्यार्थियों को मिलेगी उपाधि
- 316 स्नातक शामिल
- 462 स्नातकोत्तर शामिल
- 21 पीएचडी धारक शामिल
- 20 पीजी डिप्लोमा सर्टिफिकेट मिलेंगे
-----------------------
लगातार बढ़ रही छात्र छात्राओं की संख्या
वर्ष ---------- उपाधि वितरण
2020 ------ 232
2021 ------ 404
2022 ------ 516
2023 ------ 819
Published on:
20 Nov 2023 08:44 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
