जोधपुर

आज भी शून्य रहा तो बढ़ जाएंगे संक्रमण मुक्ति की ओर कदम

 
 
लगातार 13वें दिन भी कोई नहीं मिला कोरोना संक्रमित

जोधपुरAug 15, 2021 / 07:57 pm

Abhishek Bissa

जोधपुर. कोरोना संक्रमण का विभत्स रूप देख चुके जोधपुर के लिए शुकून भरी खबर है। जिले में रविवार को लगातार 13वें दिन भी कोरोना संक्रमण शून्य रहा, यानी एक भी व्यक्ति में संक्रमण नहीं पाया गया। सोमवार को भी यदि संक्रमण का शून्य बरकरार रहता है तो जोधपुर संक्रमण मुक्ति की ओर एक कदम बढ़ा लेगा।
कोरोना महामारी का सिंगल इंक्यूबेशन पीरीयड 14 दिन का होता है। यदि सोमवार शाम तक कोई भी कोरोना रोगी नहीं मिला तो जोधपुर सिंगल इन्क्यूबेशन पीरीयड के तहत संक्रमण मुक्त हो जाएगा। कुछ विशेषज्ञ 28 दिन को भी डबल इंक्यूबेशन पीरियड मानते हैं। राहत की बात है कि पिछले तेरह दिनों से जोधपुर में संक्रमण का आंकड़ा शून्य पर स्थिर है। लगातार चौदह दिन तक यह आंकड़ा बरकरार रहता है तो संक्रमण मुक्ति की दिशा में एक कदम और बढ़ जाएगा, लेकिन आधिकारिक घोषणा सरकार के स्तर पर ही हो सकेगी।
सीएमएचओ डॉ. बलवंत मंडा ने कहा कि केस नहीं आ रहे हैं, ये अच्छी बात है, लेकिन अभी यह नहीं कहा जा सकता है कि कोरोना पूरी तरह खत्म हो चुका हैं। इसलिए जोधपुरवासियों को अभी तक भी विशेष सावधानियां बरतने की जरूरत हैं। अगस्त माह के 15 दिनों में 5 पॉजिटिव, 14 डिस्चार्ज व शून्य मौत हैं। इस साल 71208 पॉजिटिव, डिस्चार्ज 67470 और 12 सौ की मौत हुई हैं।
अब सैंपल की रफ्तार बढ़ाएगा विभाग

राज्य सरकार के निर्देशानुसार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अब कोरोना सैंपल की संख्या बढ़ाएगा। इन दिनों ज्यादातर रोगी अस्पतालों में सामान्य ऑपरेशन के दौरान व भर्ती होने पर कोरोना जांच करवा रहे है। इसके अलावा बाहर से आए लोग भी अपना संशय दूर करने के लिए वैक्सीनेशन करवा रहे हैं, कुछ लोग अन्य बीमारी में कोरोना जांच करवा रहे हैं। वहीं अब स्वास्थ्य केंद्रों में आने वाले सामान्य मरीजों व अन्य प्रकार के मरीजों की भी विभाग कोरोना जांच करवाएगा।
आज भी नहीं होगा वैक्सीनेशन

इधर, जोधपुर में सोमवार को भी कोरोना टीकाकरण नहीं होगा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने अपने सीएमएचओ आइइसी जोधपुर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इसकी जानकारी दी है। स्वतंत्रता दिवस पर रविवार को भी वैक्सीनेशन नहीं हुआ।

Hindi News / Jodhpur / आज भी शून्य रहा तो बढ़ जाएंगे संक्रमण मुक्ति की ओर कदम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.