जोधपुर

Jodhpur Fire: जोधपुर की हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में भीषण आग, केमिकल से भरे ड्रम फटे, मच गया हड़कंप

Jodhpur News: तनावड़ा औद्योगिक क्षेत्र के पेट्रोल पंप के पास स्थित एक हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री में शाम को आग लगी थी। इसकी सूचना तुरंत दमकल को दी गई।

less than 1 minute read
Mar 16, 2025
पत्रिका फोटो

राजस्थान के जोधपुर के सालावास में तनावड़ा रोड स्थित एक हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री में रविवार शाम अचानक तेज आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। फैक्ट्री में रखे केमिकल के ड्रम फटने से आग भीषण हो गई। इससे मौके पर हड़कंप मच गया।

लाखों का नुकसान

सूचना पर दमकलें रवाना हुई, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इसके बाद लगातार दमकलें भेजना शुरू किया गया। खबर लिखे जाने तक आधा दर्जन से अधिक दमकल आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं। इस आग से फैक्ट्री में रखे लाखों रुपए के तैयार और कच्चे हैण्डीक्राफ्ट आइटम जलकर नष्ट हो गए। तनावड़ा औद्योगिक क्षेत्र के पेट्रोल पंप के पास स्थित एक हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री में शाम को आग लगी थी। इसकी सूचना तुरंत दमकल को दी गई।

यह वीडियो भी देखें

बासनी और शास्त्रीनगर अग्निशमन केंद्रों से दमकल की गाड़ियां रवाना की गईं। फैक्ट्री में केमिकल के कई ड्रम रखे हुए थे, जिनमें से कुछ ड्रम फट गए, जिससे आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। केमिकल के कारण आग को काबू में करने के लिए अग्निशमनकर्मियों को काफी मेहनत करनी पड़ रही है। आधा दर्जन से ज्यादा दमकलें मौके पर भेजी गईं। आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन प्रारंभिक जांच से अंदाजा लगाया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण यह घटना हुई हो सकती है। इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि की कोई सूचना नहीं मिली है।

Also Read
View All

अगली खबर