जोधपुर

जैसलमेर हाईवे पर गुंडागर्दी : होटल में युवक को पीटा, 20 राउण्ड हवाई फायर किए

– गुस्साए ग्रामीणों ने बदमाशों की कार में की तोड़-फोड़, पुलिस ने मौके से जब्त किए कुछ जिंदा और खाली कारतूस

जोधपुरDec 25, 2024 / 12:08 am

Vikas Choudhary

क्षतिग्रस्त कार

जोधपुर.
झंवर थानान्तर्गत जैसलमेर हाईवे पर लोरड़ीदेजगरा गांव स्थित एक होटल पर सोमवार रात दो-ढाई बजे उपजे विवाद के बाद कुछ बदमाशों ने 20-25 राउण्ड हवाई फायर करके दहशत फैला दी। गुस्साए ग्रामीणों ने बदमाशों की एक कार में तोड़-फोड़ कर दी। उसके शीशे फोड़ दिए। कार के पीछे की सीटे गायब गायब है। सभी हमलावर लग्जरी कार में फरार हो गए, जो पकड़े नहीं जा सके हैं। पुलिस ने मौका मुआयना कर कुछ जिंदा व खाली कारतूस कब्जे में लिए।
पुलिस के अनुसार लोरड़ीदेजगरा में चौधरी चाय के नाम से होटल है। गांव का सोहनलाल चौधरी रात दो बजे होटल में चारपाई पर सो रहा था। तब जोलियाली गांव निवासी तीन युवक कार में वहां आए। उन्होंने चाय पीने के लिए आवाज लगाई। सोहनलाल नींद से जागा। उसका आरोप है कि तीनों युवक उसकी चारपाई पर बैठ गए और जेब से मोबाइल पावर बैंक व पर्स निकालने लगे। इसका पता लगा तो वह विरोध करने लगा। इससे उनमें विवाद हो गया। कार में आए युवकों ने सोहनलाल से मारपीट शुरू कर दी। उसके चिल्लाने पर आस-पास के लोग वहां पहुंच गए और विरोध जताने लगे।
यह देख तीनों हमलावर कार छोड़कर फरार हो गए। 20-25 मिनट बाद लग्जरी कार में तीन-चार और युवकों को लेकर तीनों वापस होटल आए। उन्होंने सोहनलाल को जान से मारने की धमकियां दी। विवाद बढ़ा तो कुछ युवकों ने अवैध हथियार निकाले और हवा में गोलियां चलाने लगे। बदमाशों ने अंधाधुंध तरीके से 20 से 25 राउण्ड हवाई फायर किए। जिससे वहां दहशत का माहौल हो गया। गनीमत रही कि कोई चोटिल नहीं हुआ।
सोहनलाल पुत्र भंवरलाल जाट ने जोलियाली निवासी अशोक बिश्नोई, अभि, समर, मदन बिश्नोई व 3-4 अन्य के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज कराया।

अवैध गतिविधियों में कार के उपयोग का अंदेशा

हमलावर जो कार मौके पर छोड़कर भागे थे उसकी पीछे की सीट नहीं लगी हुई है। बदमाशों ने उसे खोल रखा है। इससे पुलिस को अंदेशा है कि अवैध गतिविधियों में कार का उपयोग होता होगा। कार पर जयपुर (प्रथम) परिवहन विभाग की नम्बर प्लेट लगी है।

Hindi News / Jodhpur / जैसलमेर हाईवे पर गुंडागर्दी : होटल में युवक को पीटा, 20 राउण्ड हवाई फायर किए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.