पटेल की मूर्ति का करेंगे अनावरण
रविवार को होने वाली मुख्य परेड में स्वदेशी हेलिकॉप्टर ध्रुव व एमआइ 17 शामिल होंगे, जो राष्ट्रीय ध्वज और सुरक्षा बलों के ध्वज के साथ परेड ग्राउण्ड के ऊपर से सलामी देते हुए गरजेंगे। रिहर्सल में स्टेडियम में एक श्वान आंखों पर पट्टी बांधकर पुल को पार करता नजर आया तो देखने वाले दंग रह गए। शाह रविवार को
जोधपुर के बीएसएफ कैंपस में परेड में शिरकत करने के बाद सीधे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। दोपहर 1.30 बजे सरदार वल्लभ भाई पटेल की 11 फीट ऊंची मूर्ति का अनावरण करेंगे। वे स्थानीय लोगों को संबोधित भी करेंगे।
बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह शनिवार रात साढ़े नौ बजे दो दिवसीय यात्रा पर जोधपुर आएंगे। वे शनिवार को रात्रि विश्राम बीएसएफ के गेस्ट हाउस पर करेंगे। 8 दिसम्बर रविवार को बीएसएफ ट्रेनिंग सेंटर एसटीसी में रेजिंग डे परेड में भाग लेंगे। वे बीएसएफ से सीधे सर्किट हाउस आएंगे। सर्किट हाउस में उनके स्वागत का कार्यक्रम भी होगा।