जोधपुर

ऐसे तो दस साल भी नहीं सुधरेंगे ऐतिहासिक फलोदी दुर्ग के हालात

फलोदी (जोधपुर) फलोदी के ऐतिहासिक दुर्ग का जीर्णोद्धार करवाकर पर्यटन के रुप में विकसित करने की योजना जिम्मेदारों की लापरवाही से परवान नहीं चढ़ पा रही है।

जोधपुरMay 03, 2021 / 05:39 pm

pawan pareek

ऐसे तो दस साल भी नहीं सुधरेंगे ऐतिहासिक फलोदी दुर्ग के हालात

फलोदी (जोधपुर) फलोदी के ऐतिहासिक दुर्ग का जीर्णोद्धार करवाकर पर्यटन के रुप में विकसित करने की योजना जिम्मेदारों की लापरवाही से परवान नहीं चढ़ पा रही है।
हालात यह है कि दुर्ग के पश्चिमी छोर की दीवार के ढहने के बाद से दुर्ग का पुर्न निर्माण नहीं किया गया है, वहीं दुर्ग के भीतर भी नगरपालिका का कबाड़ खाली नहीं होने से भीतर के सौन्दर्यकरण के कार्य को गति नहीं मिल पा रही है। जिससे फलोदी के ऐतिहासिक दुर्ग को पर्यटन स्थल के रुप में विकसित करने की योजना ठण्डे बस्ते में पड़ती जा रही है।

तीन करोड़ की लागत से जीर्णोद्धार
राज्य सरकार के निर्देशों की पालना में पुरातत्व विभाग की ओर से फलोदी के ऐतिहासिक दुर्ग की कायाकल्प कर इसे पर्यटन स्थल के रुप में विकसित करने व ऐतिहासिक दुर्ग को संरक्षित करने के लिए करीब तीन करोड़ की लागत से दुर्ग के पुर्न निर्माण की योजना बनाई थी और करीब डेढ़ साल से पुर्न निर्माण का कार्य भी चल रहा है, लेकिन कार्य की गति धीमी होने से दुर्ग के जीर्णोद्धार के कार्य में देरी हो रही है।
ढाई माह पहले ढही दीवार के पुर्ननिर्माण का इंतजार
जानकारी के अनुसार फलोदी के ऐतिहासिक दुर्ग के पश्चिम छोर के बुर्ज की दीवार गत 14 फरवरी को ढही थी, जिसके ढाई माह से अधिक का समय व्यतीत हो गया है, लेकिन पश्चिम छोर की दीवार का अभी तक पुर्न निर्माण शुरु नहीं हो पाया है।
564 साल पुराना है फलोदी दुर्ग का इतिहास
फलोदी में दुर्ग निर्माण का इतिहास करीब 564 साल पुराना है। इतिहास विदें के अनुसार दसवीं-ग्यारहवीं सदी में यहां विजयनगर उर्फ विजयपाटन नगर हुआ करता था, जो कालान्तर में नष्ट होने के बाद सन् 1515 में सिद्धूजी कल्ला फलोदी आए और उन्होंने यहां नगर बसाया जो फलवृद्धिका और फिर फलोदी नाम से विख्यात हो गया।
किले का निर्माण कार्य 1536 ईस्वी में शुरु हुआ, जो 1573 ईस्वी में मुख्य दरवाजा बनने के बाद पूरा हुआ। फलोदी किले पर तीन राजाओं ने राज किया और हमेशा यह किला अभेद्य रहा। किले के प्रथम शासक राव हमीर थे, इसके बाद उनके पुत्र राव रामसिंह व इसके बाद डूंगरसिंह अंतिम शासक रहे, इसके बाद फलोदी को जोधपुर के शासक मालसिंह ने अपने कब्जे में ले लिया और फलोदी जोधपुर की रियासत बन गई।
विशेषज्ञों से मांगी है राय
दुर्ग के पश्चिम छोर की दीवार के पुर्ननिर्माण के लिए एमएनआईटी के विशेषज्ञों को पत्र लिखकर राय मांगी गइै है। उनकी ओर से अभी कोई जवाब नहीं आया है। दीवार के निर्माण में पूरी ऐहतियात बरतने के लिए विशेषज्ञों की सलाह का इंतजार किया जा रहा है। जैसे ही वहां से विशेषज्ञों की सलाह या टीम का मार्ग दर्शन मिलेगा दीवार के बुर्ज के पुर्ननिर्माण का काम शुरु कर दिया जाएगा।
– अनिल मित्तल, सहायक अभियन्ता, पुरातत्व विभाग, जयपुर

Hindi News / Jodhpur / ऐसे तो दस साल भी नहीं सुधरेंगे ऐतिहासिक फलोदी दुर्ग के हालात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.