प्रतापनगर थानान्तर्गत चानणा भाकर में देवी रोड पर सेन कॉलोनी के पास तेज रफ्तार व लापरवाही के चलते कार अनियंत्रित होने के बाद पेड़ का चबूतरा और वाहनों से टकराने के बाद दो-तीन बार पलटी खा गई। हादसे में कार में सवार एक युवक की मौत हो गई और चालक सहित तीन घायल हो गए। क्षेत्रवासियों को अंदेशा है कि स्टंट करने के दौरान कार पलटी है। हालांकि पुलिस ने पुष्टि नहीं की है।
सहायक पुलिस आयुक्त (प्रतापनगर) रविन्द्र बोथरा के अनुसार कार में सवार चार दोस्त सोमवार रात 12.30 बजे चानणा भाकर में देवी रोड से निकल रहे थे। जोलियाली गांव निवासी करणसिंह कार चला रहा था। इस दौरान कार की रफ्तार काफी तेज थी। ऐसे में लापरवाही से दौड़ाने के प्रयास में चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया। कार सड़क किनारे पेड़ के चबूतरे से जा टकराई। इतना ही नहीं, अनियंत्रित कार पास में खड़े वाहनों से भी टकराई और फिर सड़क पर दो-तीन बार पलटी खा गई। कार बुरी तरह पिचक गई। उसमें सवार चारों युवक घायल हो गए। आस-पास के लोगों ने उन्हें बाहर निकाला और पुलिस को सूचित कर सभी को मथुरादास माथुर अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान चानणा भाखर की चामुण्डा कॉलोनी निवासी प्रेम (21) पुत्र गिरीश राव की मृत्यु हो गई। जबकि चालक करण सिंह, बालेसर सत्ता निवासी धीरज पुत्र रतानाराम मेघवाल व केरू निवासी रोहित चौहान के चोटें आईं। मृतक के भाई सुनील ने कार चालक के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाई। हेड कांस्टेबल दलपतसिंह ने एमडीएम अस्पताल की मोर्चरी में कार्रवाई के बाद शव परिजन को सौंपा।