जोधपुर

जरूरतमंद परिवारों की करें सहायता, सरकारी निर्देशों का करें पालन

-लूणी विधायक महेंद्र विश्नोई से बातचीत

जोधपुरApr 12, 2020 / 07:09 pm

Arvind Singh Rajpurohit

जरूरतमंद परिवारों की करें सहायता, सरकारी निर्देशों का करें पालन

अरविंद सिंह राजपुरोहित/ कमलेश दवे
जोधपुर. कोरोना वायरस के चलते इन दिनों शहर में भी हालात काफी विकट हो चुके हैं। एेसे समय में प्रशासन की ओर से लॉकडाउन का पालन करने के लिए जहां सख्ती बरती जा रही है वहीं दूसरी तरफ शहर में विकट हो रही परिस्थतियों को नियंत्रित करने के लिए जनप्रतिनिधियों की ओर से भी सहयोग किया जा रहा है। रविवार को राजस्थान पत्रिका के सोशल मीडिया पेज के माध्यम से लूणी विधायक महेंद्र विश्नोई ने आमजन से संवाद किया। लाइव बातचीत के दौरान उन्होंने दर्शकों के सवालों के जवाब दिए।
कालाबाजारी करने वालों पर सख्त कार्रवाई

एक दर्शक के सवाल के जवाब में विश्नोई ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में सभी दुकानदार राष्ट्र प्रेम का निर्वहन करते हुए तय सामान से अधिक मूल्य नहीं लें। पत्रिका के माध्यम से आह्वान करना चाहूंगा कि कोरोना के चलते पूरा विश्व संकट में आ चुका है। एेसे समय में ज्यादा पैसे न लेकर गरीब, जरूरतमंद परिवारों की मदद करें, सामान की कालाबाजारी नहीं करें। यही सच्चा राष्ट्रप्रेम हैं। इस तरह की शिकायतों पर प्रशासन के साथ मिलकर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सरकार की गाइडलाइन का हो रहा पूरा पालन
कोरोना से मुकाबले के लिए राजस्थान सरकार की गाइडलाइन के अनुसार कार्य किया जा रहा है। इसके लिए टीमें बनाई गई है। जो लोगों तक हरसंभव मदद पहुंचाने का कार्य कर रही है। इसके अलावा सरकार की ओर से प्रत्येक ग्राम पंचायत में सेनेटाइजिंग व मास्क के लिए पचास हजार की घोषणा के बाद मेरे विधानसभा क्षेत्र में अगले ही दिन से ही कार्य शुरू कर दिया। वर्तमान में विधानसभा के लगभग 90 प्रतिशत जगहों पर सेनेटाइजिंग का कार्य किया जा चुका है। इसके अलावा प्रत्येक पंचायत में स्पे्र के लिए आधुनिक मशीन के साथ ही फायरब्रिगेड की गाड़ी से भी सेनेटाइजेशन का कार्य करवाया गया।
व्यवस्थाओं में नहीं कोई कमी

दर्शक स्वरूप सिंह के सवाल पर कहा कि लॉकडाउन के दौरान यहां फंसे मजदूरों व जरूरतमंद परिवारों के लिए प्रतिदिन 6 हजार भोजन के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं। इसमें निगम सहित भामाशाहों का सहयोग लिया जा रहा है। सिर्फ शहर ही नहीं गांव-गांव जाकर मैं स्वयं व्यवस्थाओं की निगरानी रख रहा हूं। अब तक जरूरत के सामान की ५ हजार किट वितरण की जा चुकी है। जिन लोगों का खाद्य सुरक्षा योजना में नाम नहीं है उन तक भी सहायता पहुंचाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। इसमें पाक विस्थापित परिवार भी शामिल है। इसके अलावा यदि किसी जरूरतमंद को आवश्यकता होती है तो तुरंत कार्यकर्ता को भेजकर मदद करवाते हैं।
भामाशाहों से करवा रहे सहयोग
विश्नोई ने बताया कि विधानसभा की पंचायत समिति लूणी व मंडोर में कोरोना फंड के तौर पर दो बैंक खाते भी खुलवाए गए। जिसमें उन्होंने स्वयं 1-1 लाख रुपए की राशि दान की। इन खातों में वो निरतंर भामाशाहों से सहयोग की अपील कर रहे हैं। जिससे कोरोना पीडि़तों की सहायता की जा सकें। इसके अलावा मैंने दो माह का वेतन भी कोविड-19 फंड के लिए देने की घोषणा की है।
वन्यजीवों के लिए माकूल व्यवस्थाएं
वन्यजीवों के चारे-पानी की व्यवस्था के लिए भामाशाहों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। जगह-जगह खेळियों में पानी भरवाया जा रहा है। चारे-पानी की भी माकूल व्यवस्था के लिए युवा जिम्मेदारी से जुटे हुए हैं। उन्होंने विधानसभा वासियों से आह्वान करते हुए कहा कि हम सबको मिलकर, जागरूक रहकर कोरोना को हराना है। इसलिए लॉकडाउन का गंभीरता से पालन करें। जरूरतमंद परिवारों की सहायता करें।

Hindi News / Jodhpur / जरूरतमंद परिवारों की करें सहायता, सरकारी निर्देशों का करें पालन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.