नदी में पानी की आवक शुरू
बिलाड़ा के जसवंत सागर बांध क्षेत्र में रात भर मध्यम दर्जे की बारिश होती रही। रिमझिम बारिश को बांध के केंद्र पर 48 एमएम मापा गया और बांध में सुबह 8 बजे तक 14.50 फिट पानी की आवक रही। तहसील कार्यालय में सुबह आठ बजे तक 5 एमएम बारिश हुई। अब तक कुल 144 एमएम बारिश हो चुकी है। जोधपुर के लोहावट उपखंड क्षेत्र में भी रुक रुककर बारिश का दौर जारी है। बीते 24 घंटों में 189 एमएम बारिश दर्ज की गई, जिसके चलते कई ढाणियों में पानी भर गया। बिजली आपूर्ति भी लंबे समय से बाधित है। विशनावास क्षेत्र में पानी से घिरे घरों के लोगों को स्कूल में ठहराया गया है। धुंधरा लूणी नदी में पानी की आवक शुरू हो चुकी है। लगातार बारिश के बाद लूणी नदी में पानी आने से किसान और ग्रामीणों के चेहरों पर खुशी देखी गई। नदी को देखने के लिए ग्रामीणों का हुजूम भी उमड़ पड़ा।