जोधपुर

HANDICRAFT फर्नीचर HSN कोड से बाहर, निर्यातकों पर पड़ेगा असर

– इपीसीएच के महानिदेशक ने चीन की तर्ज पर अलग से फर्नीचर फेयर कराने के दिए संकेत

जोधपुरFeb 22, 2023 / 09:22 pm

Amit Dave

HANDICRAFT फर्नीचर HSN कोड से बाहर, निर्यातकों पर पड़ेगा असर

जोधपुर।
केन्द्रीय वाणिज्य मंत्रालय ने जोधपुर के हैण्डीक्राफ्ट फर्नीचर का हार्मनाइज्ड सिस्टम ऑफ नोमेनक्लेचर (एचएसएन) कोड को एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फोर हैण्डीक्राफ्ट (इपीसीएच) बाहर कर अन्य केमिकल्स एण्ड एलाइड प्रोडक्ट्स एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (केपेक्सिल) में डाल दिया है। अब जोधपुर व प्रदेश के हैण्डीक्राफ्ट फर्नीचर को हैण्डीक्राफ्ट की श्रेणी में नहीं माना जाएगा। इससे हैण्डीक्राफ्ट फर्नीचर निर्यातकों हैण्डीक्राफ्ट के नाम पर मिलने वाली सुविधाएं बंद हो सकती है। हालांकि, अभी इसका असर दिखाई नहीं दे रहा है, आने वाले समय में इसका हैण्डीक्राफ्ट फर्नीचर इंडस्ट्री पर प्रभाव देखने को मिल सकता है। इपीसीएच के महानिदेशक राकेशकुमार ने एचएसएन कोड सहित विभिन्न मुद्दों पर बात की।
———–
बढ़ रही जोधपुर की भागीदारी, अलग फेयर पर मंथन
राकेशकुमार ने कहा कि दिल्ली फेयर में जोधपुर की भागीदारी बढ़ती जा रही है। चीन के गोंझाउ में एक फेयर चार चरणों में होता है, जिसमें अंतिम चरण में फर्नीचर फेयर होता है। इसी तर्ज पर इपीसीएच दिल्ली हैण्डीक्राफ्ट फेयर के साथ ही अलग से हैण्डीक्राफ्ट फर्नीचर फेयर कराने पर विचार कर रहा है। जो जोधपुर की हैण्डीक्राफ्ट इंडस्ट्री के लिए मील का पत्थर साबित होता व यहां के निर्यातकों को एक अलग प्लेटफॉर्म मिलेगा।
————-
2019 के फेयर में जितनी जगह मिली, इस बार भी उतनी ही जगह मिलेगी

राकेशकुमार ने बताया कि आगामी मार्च में होने वाले फेयर में स्पेस को लेकर दिक्कत नहीं है। वर्ष 2019 में निर्यातकों को जितनी जगह मिली, उसी आधार पर इस बार स्टॉल आवंटन किया जा रहा है।
——–
इपीसीएच प्रयास कर रहा

राकेशकुमार ने बताया कि ग्लोबल कंपनियों से प्रतिस्पर्धा को देखते हुए मशीनरी उपयोग को सही मानते है, इसे इपीसीएच के टेक्नोलॉजी अपग्रेडेशन का पार्ट मानते है। निर्यातकों को चिंता नहीं करनी चाहिए। आर्टिजन्स से आर्टिस्टिक काम कराना चाहिए। हम फर्नीचर को इपीसीएच के एचएसएन कोड में ट्रांसफर कराने का प्रयास कर रहे है।
———–
फिनीशिंग हाथ से ही करते है
जोधपुर हैण्डीक्राफ्ट एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष भरत दिनेश ने बताया कि हैण्डीक्राफ्ट का कोई स्वरूप नहीं होता। फर्नीचर सॉलिड वुड का होता है, इसमें हैण्ड टूल्स काम में लेते है, जबकि फिनीशिंग हाथ से ही करते है। सरकार से हैण्डीक्राफ्ट को एचएसएन कोड में वापस लेने की मांग कर रहे है।
————

Hindi News / Jodhpur / HANDICRAFT फर्नीचर HSN कोड से बाहर, निर्यातकों पर पड़ेगा असर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.