मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बीकानेर, जोधपुर संभाग के कुछ भागों में सात से नौ जून के दौरान तेज मेघगर्जन, और हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान दो दिन सात और आठ जून को दोपहर बाद तेज अंधड़ का दौर चलेगा। 7 जून को पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है। जयपुर, अजमेर, कोटा व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद मेघगर्जन, आंधी व हल्की बारिश की गतिविधियां सात से नौ जून के दौरान कहीं-कहीं होने की संभावना है। आगामी पांच दिन अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया जाएगा।
यह भी पढ़ें