वर्तमान में व्यापारियों को मासिक अथवा त्रैमासिक रिटर्न दाखिल करने पड़ते हैं। चूक जाने पर जुर्माना लगता है। रंगा ने कहा कि जीएसटी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर भी काम कर रहा है। जल्द ही इसमें और भी नवाचार देखने को मिलेंगे।
अस्पताल पर 37 करोड़, एम्स पर 100 करोड़ जीएसटी बकाया
पत्रकारों द्वारा जोधपुर के बासनी स्थित एक निजी अस्पताल में करोड़ों की टैक्स चोरी को लेकर सवाल पूछने पर रंगा अनभिज्ञ नजर आए। उन्होंने जोधपुर कमिश्नर से इस बारे में जानकारी लेकर बताया कि विभाग की ओर से कार्रवाई की गई है। अस्पताल से कुछ दस्तावेज मांगे गए हैं। इसमें सीजीएसटी और एसजीएसटी की एंट्री व दवाओं पर इनपुट जैसे तथ्यों को खंगाला जा रहा है। सूत्रों के अनुसार विभाग ने अस्पताल पर करीब 37 करोड़ का जीएसटी बकाया निकाला है। उधर एम्स जोधपुर को 100 करोड़ रुपए के जीएसटी बकाया को नोटिस दिए हुए पांच महीने से अधिक हो गए। इसके बारे में पूछने पर रंगा ने कहा कि उसकी भी जांच की जा रही है।