Cm Ashok Gehlot welcome president kovind” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2019/12/06/photo_2019-12-07_18-23-44_5468378-m.jpg”> वे सुबह 11.15 बजे एम्स से झालामण्ड में हाईकोर्ट के नए भवन के लिए निकलेंगे, जहां सुबह 11.30 बजे पहुंचेंगे। सुबह 11.45 से दोपहर 12.45 बजे तक हाईकोर्ट के नए भवन के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे। दोपहर 12.45 से दो बजे लंच के लिए आरक्षित रखा गया है। दोपहर 2 बजे सर्किट हाउस के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां दोपहर 2.10 बजे पहुंचेंगे। विश्राम करने के बाद शाम 5.10 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से शाम 5.20 बजे भुवनेश्वर के लिए प्रस्थान करेंगे।