आइआइटी जोधपुर का यह कदम होगा कारगर सिद्ध
गौरतलब है कि देशभर में 12वीं तक की पढ़ाई अंग्रेजी के अलावा हिन्दी सहित अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में होती है, लेकिन 12वीं के बाद इंजीनियरिंग और मेडिकल में प्रवेश लेते ही सीधा अंग्रेजी माध्यम का सामना करना पड़ता है। जिससे छात्र-छात्राएं जल्दी सहज नहीं हो पाते हैं। आइआइटी जोधपुर का यह कदम ऐसे छात्र छात्राओं के लिए कारगर सिद्ध होगा। यह भी पढ़ें – Good News : राजस्थान में अब हिंदी माध्यम से भी होगी मेडिकल की पढ़ाई, सूचना जारी
बीटेक प्रोग्राम लाने वाली देश की पहली आइआइटी
हिन्दी माध्यम में बीटेक शुरू करने वाली आइआइटी जोधपुर देश की पहली आइआइटी है। इस साल यह कार्यक्रम शुरू किया गया है। बीटेक द्वितीय वर्ष संभवत: हिन्दी माध्यम में नहीं रखा जाएगा। आइआइटी जोधपुर का यह कदम नई शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप है, जिसमें क्षेत्रीय भाषाओं में पढ़ाई को महत्व देने की बात कही गई है।किस राज्य से कितने विद्यार्थी
राज्य – संख्या
राजस्थान – 49महाराष्ट्र – 14
उत्तरप्रदेश – 12
बिहार – 11
मध्यप्रदेश – 06
दिल्ली – 06
गुजरात – 05
हरियाणा – 04
उत्तराखण्ड – 03
पश्चिम बंगाल – 03
तमिलनाडु – 02
झारखण्ड – 02
पंजाब – 01
कर्नाटक – 01
आंध्रप्रदेश – 01 ।