उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर राइकाबाग से वाया फलोदी- जैसलमेर रेल मार्ग का विद्युतीकरण कार्य पूरा हो गया है। गौरतलब है कि सामरिक और धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण 30 किलोमीटर लंबे इस ट्रैक पर पूर्व में राइका बाग से भीकमकोर, भीकमकोर से फलोदी व फिर फलोदी से पोकरण के बीच इलेक्ट्रिक लोगो से रन ट्रायल सफल रहा था। ऐसे में अब अब जैसलमेर से आशापुरा गोमट स्टेशनों के बीच सौ किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से इलेक्ट्रिक लोको से रन ट्रायल के बाद इसे इलेक्ट्रिक ट्रेनों के संचालन के लिए फिट माना गया है।
सफल रहा रन ट्रायल
जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे जोन के प्रधान मुख्य बिजली इंजीनियर मनीष कुमार गुप्ता के निर्देशन में मुख्यालय व जोधपुर मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इलेक्ट्रिक लोको- 43411 से जैसलमेर-राइकाबाग रेल मार्ग के जैसलमेर से आशापुरा गोमट रेलवे स्टेशनों के बीच सौ किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से सफल रन ट्रायल लिया। रन ट्रायल के लिए इलेक्ट्रिक लोको शाम 7.58 बजे जैसलमेर से रवाना होकर रात्रि 10.46 बजे आशापुरा गोमट पहुंच गया। इससे पहले प्रधान मुख्य बिजली इंजीनियर ने आशापुरा गोमट, भादरिया लाठी व जैसलमेर रेलवे स्टेशनों पर विद्युतीकरण कार्यों का गहन निरीक्षण किया। इसके साथ ही जोधपुर मंडल पर कराए जा रहे संपूर्ण विद्युतीकरण की दिशा में रेलवे ने एक कदम और आगे बढ़ाते हुए राइकाबाग से फलोदी- जैसलमेर रेल मार्ग के विद्युतीकरण कार्य पूरा करवा लिया है।