17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

Gold Robbery : नशे में बोला, सोना लूटा तो पकड़ में आए लुटेरे

- महिला से 14 लाखों की लूट का मामला : 12 तोला सोने के आभूषण बरामद- सीसीटीवी फुटेज वायरल करने से आमजन ने दो सिपाहियों को दी सूचना

Google source verification

जोधपुर।
नशा शराब का हो या ड्रग्स का, वह नुकसान दायक ही होता है, लेकिन सरदारपुरा बी रोड (Sardarpura B Road) पर महिला से 14 तोला सोना (14 tola gold robbery case) लूट के मामले में शराब का नशा पुलिस के लिए काफी मददगार साबित हुआ। 18-19 दिन तक हर तरह से हाथ-पांव मारने के बावजूद सरदारपुरा थाना पुलिस (Police station Sardarpura) लुटेरों का सुराग नहीं लगा पा रही थी। सूरसागर क्षेत्र में गत बुधवार को एक आरोपी ने शराब के नशे में आमजन के बीच सोना लूटने और उसे गिरवी रखने से बैंक खाते में दो लाख से अधिक रुपए जमा होना उगल दिया था। इसी से पुलिस को सुराग मिले और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
दरअसल, गत 2 जनवरी की रात सरदारपुरा बी रोड पर 11वीं पाल रोड निवासी सुनीता पत्नी अमित शर्मा के हाथ से बाइक सवार दो युवकों ने 14 तोला सोने के आभूषण का बैग लूट लिया था। कालीबेरी में बेलदारों की बस्ती निवासी सुमेरसिंह उर्फ सोनू लोहार बाइक चला रहा था। पीछे बैठे मण्डोर में नाथों की पालड़ी निवासी परमेश्वरनाथ ने बैग लूटा था। सीसीटीवी फुटेज होने के बावजूद लुटेरों का पता नहीं लग पा रहा था।
दोनों आरोपी शराब व स्मैक के आदी हैं। परमेश्वरनाथ ने लूट का 12 तोला सोना सोनू से छुपा लिया था। उसने सोने को सोने के सिर्फ दो छोटे जेवर ही बैग में होने की जानकारी दी थी। 12 तोला सोना फाइनेंस कम्पनी में गिरवी रख परमेश्वर ने पौने पांच लाख रुपए लोन ले लिया था। यह राशि बैंक खाते में जमा कराई गई थी।
गत बुधवार को परमेश्वरनाथ शराब के नशे में साथियों के बीच बैठा था, जहां नशे में उसने भारी मात्रा में सोना लूटने की बात कह दी थी। इतना ही नहीं, बैंक खाते में दो लाख से अधिक रुपए जमा होना भी बता दिया था। यह जानकारी सूरसागर थाने के कांस्टेबल मोहनराम व राजेश तक पहुंची। चूंकि पुलिस ने लुटेरों के फुटेज पुलिस के सभी व्हॉट्सऐप ग्रुप में वायरल कर रखे थे और उन्हीं की मदद से आमजन व मुखबिर तंत्र से लुटेरों को पकड़ने के प्रयास चल रहे थे।इसलिए मुखबिर को फुटेज दिखाए तो परमेश्वरनाथ के होने की पुष्टि हो गई।
इन सिपाहियों ने सरदारपुरा थाने में अवगत कराया। सरदारपुरा व सूरसागर थाना पुलिस ने गुरुवार सुबह दबिशें देकर सोने व परमेश्वर को हिरासत में ले लिया था और पूछताछ में वारदात का खुलासा हो गया था।
12 तोला स्वर्णाभूषण बरामद
थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि प्रकरण में गिरफ्तार सुमेरसिंह उर्फ सोनू और परमेश्वरनाथ को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें दो-दो दिन के रिमाण्ड पर भेजा गया। आरोपी परमेश्वर ने फाइनेंस कम्पनी में लूट का 12 तोला सोना गिरवी रखा था। ऐसे में पुलिस ने कम्पनी से 12 तोला (करीब 201 ग्राम) सोने के आभूषण हूबहू बरामद कर लिए। अब बाकी का सोना बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं।