पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर में तीन अलग-अलग जगहों पर दो मकान व एक फ्लैट के ताले तोड़कर चोरों ने लाखों रुपए के आभूषण व हजारों रुपए चुरा लिए। चोरों का पता नहीं लग पाया है।
बनाड़ थाना पुलिस के अनुसार नांदड़ी की डिफेंस कॉलोनी निवासी आवेश पुत्र महेशचन्द्र शर्मा गत दिनों पारिवारिक कार्य से उत्तर प्रदेश गए थे। पीछे मकान में कोई नहीं था। 29 सितम्बर को पड़ोसी ने मकान में चोरी की सूचना दी। इस पर वह उत्तर प्रदेश से जोधपुर लौटे। मकान के ताले टूटे हुए थे। सामान बिखरा पड़ा था। चोरों ने अलमारी के ताले तोड़कर सोने की चार चूडि़यां, गले में पहनने के दो सैट, एक ईयरिंग, एक झुमका, एक अंगूठी, चांदी का मंगलसूत्र और 75 हजार रुपए चुरा लिए।
दूसरी वारदात मण्डोर थानान्तर्गत आंगणवा के लक्ष्मी नगर में हुई। मूलत: खींवसर के पास पांचला सिद्धा हाल लक्ष्मी नगर निवासी स्वरूपराम पुत्र रामलाल बिश्नोई गत 3 सितम्बर को पैतृक गांव गए थे। 8 सितम्बर को वो लौटे तो मकान के ताले टूटे हुए थे। चोरों ने सूने मकान से 48 हजार रुपए, एक एलईडी टीवी, चार छत पंखे, एक कूलर, एक गीजर, एक मोबाइल, दो वाहनों की आरसी, बाहर रखी ट्रक की दो बैटरी, सीसीटीवी कैमरे, डोंगल, सिम व अन्य कीमती सामान चुरा लिए।
चोरी की एक अन्य वारदात चौहाबो थानान्तर्गत एम्स रोड पर नवकार एनक्लेव में डॉ.कपिल कुमार सोनी के फ्लैट में हुई। कोटा निवासी डॉ. कपिल के सूने फ्लैट से दिनदहाड़े चोर सोने की अंगूठियां, घडि़यां और अन्य कीमती सामान चुराकर ले गए। वारदात दोपहर 3.30 बजे के आस-पास की बताई जाती है। पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर जांच शुरू की है।