जोधपुर

MahaKumbh 2025: राजस्थान के श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, महाकुम्भ जाना हुआ आसान, चलेंगी 2 मेला स्पेशल ट्रेन, जानें रूट और टाइमिंग

MahaKumbh 2025 Special Train: गाड़ी संख्या 04813 भगत की कोठी-पाटलीपुत्र महाकुभ स्पेशल (1 ट्रिप) 5 फरवरी को भगत की कोठी से अपराह्न 4 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 6.25 बजे प्रयागराज और 7 फरवरी को रात्रि 2 बजे पाटलीपुत्र पहुंच जाएगी।

जोधपुरJan 30, 2025 / 03:16 pm

Rakesh Mishra

MahaKumbh 2025 Special Train
Mela Special Train: रेलवे ने प्रयागराज महाकुभ-2025 में श्रद्धालुओं के आवागमन की राह आसान बनाते हुए रतनगढ़-दिल्ली के रास्ते पाटलीपुत्र तक दो मेला स्पेशल ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है। ट्रेनें भगत की कोठी और जोधपुर से चलेंगी।जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि दो मेला स्पेशल ट्रेनों का 5 और 22 फरवरी को संचालन किया जा रहा है।
गाड़ी संख्या 04813 भगत की कोठी-पाटलीपुत्र महाकुभ स्पेशल (1 ट्रिप) 5 फरवरी को भगत की कोठी से अपराह्न 4 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 6.25 बजे प्रयागराज और 7 फरवरी को रात्रि 2 बजे पाटलीपुत्र पहुंच जाएगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04814 पाटलीपुत्र-भगत की कोठी महाकुंभ स्पेशल(1 ट्रिप) 7 फरवरी को अलसुबह 4.30 बजे प्रस्थान कर दोपहर 12.05 बजे प्रयागराज आकर 12.10 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 1.45 बजे भगत की कोठी पहुंच जाएगी।
सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा के अनुसार दोनों ट्रेनों का आवागमन में जोधपुर, गोटन, मेड़ता रोड, डेगाना, बड़ी खाटू, छोटी खाटू, डीडवाना, लाडनूं, सुजानगढ़, रतनगढ़, चूरू, सादुलपुर, लोहारू, सनाथल, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुड़गांव, दिल्ली कैंट, दिल्ली, अलीगढ़, टूंडला, इटावा, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा व दानापुर स्टेशनों पर ठहराव होगा।
यह वीडियो भी देखें

जोधपुर-प्रयागराज-पाटलीपुत्र महाकुंभ स्पेशल 22 को

गाड़ी संख्या 04815 जोधपुर-पाटलीपुत्र महाकुभ स्पेशल (1 ट्रिप) जोधपुर से 22 फरवरी को अपराह्न 4.20 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सायं 6.25 बजे प्रयागराज आकर 6.30 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन रात्रि 2 बजे पाटलीपुत्र पहुंच जाएगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04816,पाटलीपुत्र-जोधपुर महाकुभ स्पेशल (1 ट्रिप) 24 फरवरी को पाटलीपुत्र से सुबह 4.30 बजे प्रस्थान कर दोपहर 12.05 बजे प्रयागराज आकर 12.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 1.40 बजे जोधपुर पहुंच जाएगी।
इससे पहले सीपीआरओ कैप्टन शशिकिरण ने बताया था कि साबरमती- बनारस-साबरमती मेला स्पेशल (वाया गांधीनगर) 3 ट्रिप संचालित होगी। यह ट्रेन 19, 23 व 26 जनवरी को साबरमती से सुबह 10.25 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 2.45 बजे वाराणसी पहुंचेगी। बनारस-साबरमती मेला स्पेशल 20, 24, 27 जनवरी को (3 ट्रिप) वाराणसी से शाम 7:30 बजे रवाना होकर अगली रात 1:25 बजे साबरमती पहुंचेगी।

उदयपुर सिटी-धनबाद स्पेशल उदयपुर सिटी से 19 जनवरी को दोपहर 1 बजे रवाना होकर रात 8:55 बजे जयपुर आएगी और 10 मिनट के ठहराव के बाद रवाना होकर अगले दिन रात 9 बजे धनबाद पहुंचेगी। धनबाद से यह ट्रेन 21 जनवरी को रात 11 बजे रवाना होकर तीसरे दिन जयपुर स्टेशन पर रात 1:30 बजे पहुंचेगी। दस मिनट के ठहराव के बाद सुबह 9:40 बजे उदयपुर सिटी पहुंच जाएगी।

श्रीगंगानगर से भी स्पेशल ट्रेन
श्रीगंगानगर से बरौनी के बीच 1-1 ट्रिप कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन होगा। यह ट्रेन 21 फरवरी को श्रीगंगानगर से दोपहर 3:35 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 3:30 बजे जयपुर जंक्शन पहुंचेगी। यहां दस मिनट के ठहराव के बाद रवाना होकर यह ट्रेन तीसरे दिन सुबह 9 बजे बरौनी पहुंचेगी। उधर, बरौनी से यह ट्रेन 23 फरवरी को रात 11 बजे रवाना होकर तीन दिन बाद जयपुर जंक्शन पर रात 2:50 बजे पहुंचेगी। दस मिनट के ठहराव के बाद रवाना होकर दोपहर ढाई बजे श्रीगंगानगर पहुंच जाएगी।
यह भी पढ़ें

महाकुंभ जाने का सपना देख रहे श्रद्धालुओं के लिए राहत की खबर, जयपुर से होकर चलेंगी 3 जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेन

संबंधित विषय:

Hindi News / Jodhpur / MahaKumbh 2025: राजस्थान के श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, महाकुम्भ जाना हुआ आसान, चलेंगी 2 मेला स्पेशल ट्रेन, जानें रूट और टाइमिंग

लेटेस्ट जोधपुर न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.