scriptगोडावण के प्राकृतवास में नई मकड़ी की प्रजाति की खोज | Godavan's number in 2 digits | Patrika News
जोधपुर

गोडावण के प्राकृतवास में नई मकड़ी की प्रजाति की खोज

एक शोध के अनुसार इस प्रजाति को भारत में पहली बार थार मरुस्थल में ही देखा गया

जोधपुरMar 21, 2022 / 11:10 am

Nandkishor Sharma

गोडावण के प्राकृतवास में नई मकड़ी की प्रजाति की खोज

मकड़ी की प्रजाति प्लेक्सीपस माइनर , स्यूडोमोग्रस सुधि

जोधपुर. मकड़ी विशेषज्ञों ने थार के सूखे रेगिस्तान से मकड़ी की नए प्रजाति की खोज की। डेजर्ट नेशनल पार्क और ग्रेट इंडियन बस्टर्ड गोडावण के प्राकृतवास में खोज की गई मकड़ी एक प्रकार की जंपिंग स्पाइडर है। जिसका नाम स्यूडोमोग्रस सुधी रखा गया है। ये नाम क्राइस्ट कॉलेज के प्रोफेसर एवं मकड़ी विशेषज्ञ डॉ. ए.वी. सुधिकुमार के सम्मान में दिया गया। मैनचेस्टर संग्रहालय के क्यूरेटर डॉ. लोगुनोव, क्राइस्ट कॉलेज के शोधार्थी ऋषिकेश त्रिपाठी और भारतीय वन्यजीव संस्थान के शोधार्थी आशीष जांगिड़ ने मिलकर इस प्रजाति का उल्लेख किया है। हाल ही में प्रकाशित, आर्कनोलॉजिकल जर्नल के नवीनतम अंक में एक शोध के अनुसार ये प्रजाति को भारत में पहली बार थार मरुस्थल में ही देखा गया है। इसके साथ एक और जंपिंग स्पाइडर की प्रजाति की मकड़ी प्लेक्सिपस माइनर की भारत मे उपस्थिति दर्ज की गई है। इस शोध कार्य को क्राइस्ट कॉलेज, बेल्जियम म्यूजियम और भारतीय वन्यजीव संस्थान के शोधार्थियो की ओर से किया गया है।
गोडावन की संख्या 2 अंकों में

करीब चार दशक पूर्व जैसलमेर के रेगिस्तान में सम सुदाश्री , फुलिया , म्याजलार , खुड़ी , सत्तो आदि क्षेत्र में राजस्थान के ‘ सरताज ‘ पक्षी गोडावण की संख्या करीब 1260 थी , जो घटकर मात्र दो अंकों तक जा पहुंची है । पवन चक्कियों की अंधाधुंध स्थापना सहित बस्टर्ड विचरण स्थलों पर फैलता बिजली के तारों का जाल दुर्लभ पक्षी के लिए अकाल मौत का कारण बनता जा रहा है । यही कारण है कि हाल ही में सर्वोच्च न्यायालय ने गोडावण को बचाने के लिए ट्रांसमिशन लाइनों को भूमिगत करने को कहा है । इसके अलावा गोडावन का प्राकृतिक आहार कीड़े आदि भोजन भी तेजी से कम होने लगा है।

Hindi News/ Jodhpur / गोडावण के प्राकृतवास में नई मकड़ी की प्रजाति की खोज

ट्रेंडिंग वीडियो