जोधपुर जिला प्रशासन व पर्यटन विभाग के तत्वावधान में दो दिवसीय मारवाड़ फेस्टिवल का बुधवार को भोर की पहली किरण के साथ सूर्य आराधना से आगाज हुआ।
2/14
भीतरी शहर में हेरिटेज वॉक और उम्मेद राजकीय स्टेडियम में विभिन्न प्रतियोगिताएं हुईं। सूर्यनगरी में बाहर से आए देसी-विदेशी सैलानी शहर की संस्कृति, सभ्यता और अपणायत के कायल हो उठे।
3/14
मेहरानगढ़ दुर्ग के जयपोल के सामने प्रात: 6 बजे महापौर घनश्याम ओझा, जिला कलक्टर रविकुमार सुरपुर,
4/14
मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद प्रदीप के गावंडे, नगर निगम आयुक्त ओमप्रकाश कसेरा, आईएएस डॉ. रविन्द्र गोस्वामी, आईपीएस पूजा यादव,
5/14
अतिरिक्त जिला कलक्टर मानाराम पटेल, एडीएम-सिटी सीमा कविया, एडीएम महिपाल भारद्वाज, कुशल कोठारी, पर्यटन के उप निदेशक भानूप्रताप सहित विभिन्न अधिकारी,
6/14
कर्मचारी, रोटरी क्लब जोधपुर पद्मिनि, औद्योगिक जगत, स्वयंसेवी संस्थाएं, लघु उद्योग भारती की महिलाएं, पर्यटक गाइड, टूर अॅापरेटर्स, मेहरानगढ म्युजियम ट्रस्ट के पदाधिकारी, चौपासनी स्कूल के केसरिया साफ ा पहने विद्यार्थी, जनप्रतिनिधि, स्पोट्र्स, रोबिनहुड आर्मी गु्रप,
7/14
लोक कलाकार, शहर के पुरुषों व महिलाओं ने रंग-बिरंगे साफे बांधकर अर्चना व सूर्य आराधना से मारवाड़ फेस्टिवल का आगाज किया।
8/14
सूर्य आराधना के बाद सभी मेहरानगढ के अंदर से होकर हेरिटेज वॉक के लिए निकले।
9/14
फतेहपोल, रानीसर, चंाद बावड़ी, भण्डारियों की पोल, गूंदी मोहल्ला, नवचौकिया,
10/14
सीताराम मंदिर, नागेश्वर महादेव मंदिर, जूनी धान मंडी, आडा बाजार होकर गंगश्यामजी मंदिर में दर्शन के बाद
11/14
सर्राफ ा बाजार, मिर्ची बाजार, चूड़ी बाजार, आदेश्वर जिनालय, कुंजबिहारी मंदिर, कटला बाजार होते हुए शहर की पतली गलियों से होकर घंटाघर तक हेरिटेज वॉक हुई।
12/14
हेरिटेल वॉक में इन तंग गलियों को कई लोगों ने पहली बार देखा।
13/14
दलपतसिंह भाटी, शक्तिसिंह खाखड़की, मदनलाल जंागिड़ व राजेन्द्र सिंह ने शोभायात्रा में शामिल लोगों को
14/14
ऐतिहासिक, धार्मिक महत्व, स्थलों, हवेलियों, बावडिय़ों व तालाबों के बारे में जानकारी दी।