यह भी पढ़ें
Monsoon Update: अभी-अभी IMD ने जारी किया बड़ा अलर्ट, इतनी देर में शुरु होने वाली है झमाझम बारिश
9 साल की यशना ने भी लिया भाग
हैदराबाद की 9 साल की यशना भी इस वर्ल्ड रेकॉर्ड में भाग लेने आई। वह अपने माता-पिता के साथ एक रोबोट भी बनाकर लाई, जिसे उसने 10 दिन में तैयार किया। यशना रोबोटिक इंजीनियर बनना चाहती हैं। यशना को 6 राज्य स्तरीय, 8 राष्ट्रीय और 5 अंतरराष्ट्रीय सम्मान मिल चुके हैं। हाल ही में उसे नंदी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।
यह भी पढ़ें
video : विधायक सूर्यकांता व्यास का पलटवार, बोली- शेखावत जब पैदा भी नहीं हुए थे, तब से मैं राजनीति में सक्रिय
हमारी बेटियां किसी से कम नहींजनसंपर्क अधिकारी आर्किटेक्ट कमलेश कुम्हार ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कुलपति प्रो. अजय कुमार शर्मा ने कहा कि आज के समय में हमारी बेटियां किसी से कम नहीं हैं। वे हर क्षेत्र में आगे बढ़कर देश का नाम विश्व पटल पर रोशन कर रही हैं। इस दौरान आरआरएससी पश्चिम इसरो के निदेशक डॉ. राकेश पालीवाल भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संयोजक प्रोफेसर जयश्री वाजपाई, सहसंयोजक प्रो. मनीष कुमार, प्रो. शैलेष चौधरी, डॉ आलोकसिंह गहलोत, डॉ. अंशु अग्रवाल, डॉ. प्रियंका मेहता, आर्किटेक्ट कमलेश कुम्हार, डॉ. कैलाश चौधरी, डॉ. इमरती कुमारी, अभिषेक गौड़, खम्मा कंवर, डॉ. रोहित रावल, नवीन कुमार और डीन प्रो सुनील शर्मा के मार्गदर्शन में गर्ल्स ने सफलता पूर्वक रोबोट्स से भारत का नक्शा बनाने का कार्य किया।