सब्जी विक्रेता सुनिल गहलोत ने बताया जोधपुर में लोकल सब्जियों की आवक पूर्ण रूप से शुरू नहीं हुई है। अभी 15-20 दिन का समय लगेगा, तब तक भावों में तेजी की संभावना है। वहीं, जोधपुर में अधिकांश सब्जियां गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, पंजाब आदि राज्यों से आती है। वहीं माल भाड़ा ज्यादा होने से भी आवक कम हो रही है।
अदरक- 150-160- 180-200
लहसुन- 140-150- 140-200
ग्वारफली- 140-150- 140-200
नीम्बू- 120-140- 160-200
भिंडी- 100-110- 120-140
शिमला मिर्च- 70-80- 100- 120
धनिया- 50-60- 80-100
टिंडा- 50-60- 80-100
तुरई- 40-50- 80-100
मिर्च- 40-50- 60-80
ककड़ी-30-40- 60-80
फूल गोभी- 40-50 – 60-80
पालक- 25-30- 40-50
लौकी- 25-30- 40-50
पत्ता गोभी- 25-30- 40-50
टमाटर- 15-20- 25-30
रेशमबाला, नौकरी पेशा ग्वारफली, टिंडी-भिंडी, शिमला मिर्च आदि सभी सब्जियों के भाव बढ़ गए है। ऐसे में अब एक किलो सब्जी खरीदने के लिए भी सोचना पड़ रहा है।
राजकुमारी, गृहिणी