READ MORE- जोधपुर में आनंदपाल के समर्थकों ने मचाया बवाल, बुजुर्गों, महिलाओं, मासूमों संग हुआ दहशत भरा सुलूक
सरदारपुरा थानाधिकारी भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि जालोरी गेट सर्किल के आस-पास लगे सीसीटीवी, वीडियो व फोटो के आधार पर अन्य युवकों को नामजद किया जा रहा है। वाहन रैली का नेतृत्व करने वाले मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष हनुमान सिंह खांगटा व करण सिंह के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है। अन्य आरोपियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। यातायात निरीक्षक टोलाराम की ओर से दर्ज बलवा, पथराव व सरकारी जीप को क्षतिग्रस्त करने के मामले में रामेश्वर नगर निवासी करन सिंह पुत्र गोविंद सिंह को गिरफ्तार किया गया है। एसआई राधेश्याम की ओर से दर्ज मामले में आरोपियों की जांच चल रही है। महामंदिर थानाधिकारी सीताराम खोजा ने बताया कि प्रकरण में दो एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें एक मामले में रातानाडा की पुरानी पुलिस लाइन के पीछे निवासी हिमांशु सिंह पुत्र दिलीप सिंह व दड़ा बास के पास मानसागर निवासी ललित सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया गया है।
READ MORE- यौन दुराचार के आरोपी आसाराम को अब इस वजह से होने लगी है परेशानी, कहा करिए फैसला वहीं, उदयमंदिर थाने के एएसआई भोपाल सिंह ने बताया कि पुलिस कन्ट्रोल रूम के सामने स्थित दुकान में तोड़-फोड़ के मामले में चौपासनी निवासी वीरेन्द्र सिंह पुत्र दलपत सिंह, पांच बत्ती चौराहे के पास नेहरू कॉलोनी निवासी विक्रम सिंह पुत्र शेर सिंह, देचू थानान्तर्गत गिलाकौर निवासी हुकम सिंह पुत्र रानी दान व करवड़ के पास घड़ाव निवासी गुड्डु सिंह उर्फ अशोक सिंह पुत्र खींव सिंह को गिरफ्तार किया गया है।
READ MORE- जोधपुर में कार टैक्सी लूट का नहीं हो रहा पर्दाफाश, लोगों में पनप रहा रोष शांतिभंग के आरोप में हुए थे छह गिरफ्तार रैली के दौरान बवाल मचाने पर सरदारपुरा थाना पुलिस ने करण सिंह व सूरज पाल सिंह, महामंदिर थाना पुलिस ने ललित सिंह व हिमांशु सिंह और उदयमंदिर थाना पुलिस ने वीरेन्द्र सिंह, विक्रम सिंह व हुकम सिंह को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। इन्हें शुक्रवार को कार्यपालक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जहां से सभी को जमानत पर छोड़ दिया गया। सूरजपाल सिंह को छोड़ अन्य सभी को एफआईआर में गिरफ्तार कर लिया गया।
READ MORE- आनंदपाल एनकाउंटर : जोधपुर में विरोधियों ने यूं दिखाई दबंगई, सिपाही का सिर भी फूटा राज्यपाल से करेंगे एनकाउंटर की सीबीआई जांच की मांग आनंदपाल सिंह के एनकाउंटर की सीबीआई से जांच कराने की मांग को लेकर प्रदेशव्यापी आंदोलन के तहत शनिवार सुबह 11.30 बजे राजपूत संगठनों के प्रतिनिधि जयपुर में राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगे। मारवाड़ राजपूत सभा की ओर से भी राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
READ MORE- आनंदपाल एनकाउंटर: सीकर के बाद अब जोधपुर भी भड़का, शांत शहर में समर्थक यूं मचा रहे तबाही सभा के उपाध्यक्ष अजीत सिंह पीलवा ने बताया कि सभा की शुक्रवार शाम बीजेएस कॉलोनी में जोगमाया मंदिर स्थित राजपूत सभा भवन में राजपूत समाज के संगठनों की आयोजित बैठक में एनकाउंटर के प्रति विरोध जताया गया। समाज के पदाधिकारियों ने एनकाउंटर को एक षड्यंत्र व राजनीति हत्या करार देते हुए राज्य सरकार से अविलम्ब सीबीआई जांच कराने की मांग की। सीबीआई जांच की मांग को लेकर सभा के नेतृत्व में विभिन्न राजपूत संगठन के पदाधिकारी शनिवार को जयपुर पहुंचकर राज्यपाल को ज्ञापन देंगे।