जोधपुर

Gangrape in JNVU: चारों आरोपियों का होगा सबसे बुरा हाल, इतने बड़े एक्शन में पुलिस, जानें सभी अपडेट

पुलिस एक सप्ताह में चालान पेश करके फास्टट्रेक कोर्ट के जरिए मामले की त्वरित सुनवाई की कोशिश करेगी।

जोधपुरJul 18, 2023 / 10:20 am

Rakesh Mishra

जोधपुर। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के पुराना परिसर स्थित हॉकी मैदान में रविवार तड़के एक नाबालिग के साथ सामूहिक बलात्कार (Gangrape in JNVU) के मामले में कोर्ट ने चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मंगलवार को चारों की एसडीएम की उपस्थिति में शिनाख्त परेड कराई जाएगी। उधर, पुलिस ने मजिस्ट्रेट के सामने पीड़िता लड़की के अलावा इस घटना के एकमात्र चश्मदीद गवाह उसके प्रेमी लड़के के भी सीआरपीसी की धारा 164 में बयान करवाए हैं। पुलिस ने पीड़िता और आरोपियों के कपड़ों की बरामदगी सहित अन्य सभी सबूत इकठ्ठे कर लिए हैं। पुलिस एक सप्ताह में चालान पेश करके फास्टट्रेक कोर्ट के जरिए मामले की त्वरित सुनवाई की कोशिश करेगी।
यह भी पढ़ें

IMD Heavy rain Alert: आज यहां पर कहर बरपाएंगे काले बादल, होगी भारी से बहुत भारी बारिश, इतना बड़ा अलर्ट जारी

गौरतलब है कि ब्यावर से नाबालिग प्रेमी संग भागकर जोधपुर पहुंची अनुसूचित जाति की नाबालिग के साथ रविवार तड़के तीन छात्रों समंदरसिंह, धर्मपाल सिंह और भट्टम सिंह ने विवि के पुराना परिसर स्थित हॉकी मैदान में गैंगरेप (Gangrape in JNVU) किया था। मॉर्निंग वॉकर्स के पहुंचने पर तीनों भाग छूटे थे, जिनको पुलिस ने दो घंटे में ही गणेशपुरा की पहाड़ी से गिरफ्तार कर लिया। इन तीनों के अलावा पुलिस ने प्रेमी युगल के साथ छेड़छाड़ करने वाले पावटा स्थित गेस्ट हाउस के कर्मचारी सुरेश को भी गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें

IMD Weather Alert: अब रौद्र रूप दिखाएगा मानसून, शुरु होगा ताबड़तोड़ बारिश का दौर, रहें सावधान

दिनभर धरना-प्रदर्शन, रास्ता जाम

उधर, इस मामले को लेकर सोमवार को विवि के कैंपस से लेकर कलक्ट्रेट तक छात्रों और विभिन्न संगठनों को आक्रोश फूट पड़ा। विवि के पुराना परिसर, नया परिसर, पुलिस कमिश्नर कार्यालय, कलक्ट्रेट कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किए गए। पुराना परिसर में दो छात्र गुट आमने-सामने हो गए। छात्रों के पथराव करने पर पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। कुछ छात्र नेताओं को हिरासत में लिया गया। दलित समाज की ओर से कलक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन के बाद पावटा चौराहा जाम किया गया। इससे यातायात डायवर्ट करना पड़ा। रालोपा ने कलक्ट्रेट के बाद सद्बुद्धि यज्ञ किया।

Hindi News / Jodhpur / Gangrape in JNVU: चारों आरोपियों का होगा सबसे बुरा हाल, इतने बड़े एक्शन में पुलिस, जानें सभी अपडेट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.