गणपति बप्पा के स्वागत में सज रही सूर्यनगरी, प्रतिमा विक्रय का दिखा क्रेज
जोधपुर•Sep 12, 2018 / 02:16 pm•
Harshwardhan bhati
जोधपुर. विघ्न विनाशक प्रथम पूज्य भगवान गणेश का जन्मोत्सव गणेश चतुर्थी गुरुवार को मनाया जाएगा। गणपति महोत्सव के लिए मिट्टी की गणपति प्रतिमाओं का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। फोटो : गिरधारी पालीवाल
बंगाल के कारीगरों की ओर से निर्मित गणपति प्रतिमाएं रिक्तियां भैरुजी चौराहे और पावटा-मंडोर रोड सहित विभिन्न जगहों पर विक्रय के लिए रखी गई हैं। गणपति महोत्सव के लिए विभिन्न मोहल्लों में अस्थाई मंडप निर्माण कार्य अंतिम चरण में हैं। फोटो : गिरधारी पालीवाल
रातानाडा गणेश मंदिर के पुजारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि 13 सितम्बर को सुबह 5 बजे आरती के बाद ध्वजारोहण होगा। मंदिर में 51 हजार लड्डूओं का भोग लगाया जाएगा। शाम 7 बजे महाआरती होगी। फोटो : गौतम उडेलिया
उन्होंने बताया कि गणेश चतुर्थी महोत्सव 23 सितम्बर तक मनाया जाएगा। अन्नत चतुर्दशी पर पंचामृत अभिषेक 23 सितम्बर को होगा। फोटो : गौतम उडेलिया
सोजतीगेट गढ़ लंबोदर गणेश मंदिर व जूनी धान मंडी स्थित गुरु गणपति मंदिर में भी विशेष धार्मिक आयोजन होंगे। प्रतापनगर गणेश चौराहा स्थित गणपति मंदिर में गणपति महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। 151 किलो मोदक के लड्डू का भोग लगाकर महाआरती की जाएगी। फोटो : गौतम उडेलिया
Hindi News / Photo Gallery / Jodhpur / गणपति बप्पा के स्वागत में सज रही सूर्यनगरी, प्रतिमा विक्रय का दिखा क्रेज