सहायक पुलिस आयुक्त (प्रतापनगर) नीरज शर्मा ने बताया कि पंचालिया नाडी स्थित मकान में आइपीएल पर सट्टा लगाए जाने की सूचना मिली। थानाधिकारी अमित सिहाग के नेतृत्व में एसआई हरिसिंह, हेड कांस्टेबल ओमाराम, पप्पाराम, कांस्टेबल महेन्द्र पाल, रोहिताश व संतराम ने मकान में दबिश दी, जहां आइपीएल में खेले जा रहे चेन्नई व पंजाब के मैच पर सट्टा बुक किया जा रहा था। मौके से पंचोलिया नाडी जगदम्बा कॉलोनी निवासी हिस्ट्रीशीटर अजय घारू पुत्र विजेश वाल्मिकी, नवल बस्ती निवासी विशाल पण्डित पुत्र नंदकिशोर वाल्मिकी, जालोरी गेट के भीतर भोली बाई मंदिर के पास निवासी पंकज पुत्र विजयानंद भाटी, शोभावतों की ढाणी निवासी भरत पुत्र ओमप्रकाश माहेश्वरी व पंचोलिया नाडी निवासी करनेश पुत्र रामकुमशर वाल्मिकी को गिरफ्तार किया गया। इनसे नौ मोबाइल, एक लेपटॉप, 11700 रुपए और अन्य सामग्री जब्त की गई। साथ ही लाखों रुपए के सट्टे का हिसाब भी मिला।