पूर्व प्रधानमंत्री राजीव की जयंती को सद़्भावना दिवस के रूप में मनाया
जोधपुर. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 77वीं जयंती पर शहर में कांग्रेसजन ने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए। वैक्सीनेशन व रक्तदान शिविर भी हुए। इस दिन को सद्भावना दिवस के रूप में भी मनाया। कांग्रेस कार्यालय में निवर्तमान अध्यक्ष सईद अंसारी के नेतृत्व में पुष्पांजलि कार्यक्रम हुआ। भारत सेवा संस्थान राजीव गांधी सेवा सदन में पुष्पाजंलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्थान के प्रभारी नरपत सिंह कच्छवाहा ने बताया कि उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। जोधपुर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष रियाज मोहम्मद के नेतृत्व में रन फ ॉर राजीव का आयोजन कर सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया। प्रवक्ता जितेंद्र कडेला ने बताया कि सुबह युवाओ की रैली सोजती गेट अंदर से होते हुए नई सड़क से राजीव गांधी चौक पर संपन्न हुई। राजीव गांधी स्टडी सर्किल के तत्वावधान में कोरोना वैक्सीनेशन शिविर रेजिडेंसी हॉस्पिटल रेजिडेंसी रोड में आयोजित किया गया। शिविर में करीब 500 आमजन को वैक्सीन लगाई गई। जोधपुर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष दिलीप चौधरी के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में 101 यूनिट रक्तदान किया गया।