scriptAI Education: राजस्थान के युवाओं के लिए अच्छी खबर, पहली बार जोधपुर-जयपुर के युवा पढ़ेंगे आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस | For the first time in Rajasthan, NSTI started AI training course | Patrika News
जोधपुर

AI Education: राजस्थान के युवाओं के लिए अच्छी खबर, पहली बार जोधपुर-जयपुर के युवा पढ़ेंगे आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस

AI Education: राजस्थान में पहली बार एनएसटीआइ ने शुरू किया एआइ ट्रेनिंग कोर्स, जयपुर के गर्ल्स कॉलेज और जोधपुर के कॉलेज में चल रही ऑनलाइन क्लासेज

जोधपुरSep 25, 2024 / 07:38 am

Rakesh Mishra

AI Education in Rajasthan
नन्दिनी व्यास
AI Education in Rajasthan: राजस्थान में वोकेशनल ट्रेनिंग में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) का प्रशिक्षण अब जोधपुर और जयपुर में शुरू हो चुका है। कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) के अंतर्गत राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान (एनएसटीआइ) में इसके लिए इसी सत्र से कोर्स शुरू किए गए है। अब तक परम्परागत सेक्टर में प्रशिक्षण उपलब्ध करवाने वाला एनएसटीआइ पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में प्रशिक्षण दे रहा है।
एनएसटीआइ के जयपुर स्थित गर्ल्स कॉलेज और जोधपुर स्थित कॉलेज में ऑनलाइन क्लासेज शुरू हो चुकी है। युवाओं को लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से रूबरू कराने के लिए एनएसटीआइ ने यह पहल की है। एनएसटीआइ के कौशल विकास कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश के युवा विभिन्न ट्रेड में एडमिशन लेकर कुछ नया सीख रहे हैं। अब नई पीढ़ी के लिए एडवांस कोर्स शामिल किए गए हैं। समय की मांग को देखते हुए पहली बार एआइ प्रोग्रामिंग असिस्टेंस कोर्स को शुरू किया गया है।

परम्परागत कोर्स के साथ आधुनिकता

एनएसटीआइ, राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (एनसीवीटी) के तहत शिल्प प्रशिक्षक प्रशिक्षण योजना (सीआईटीएस) के तहत मैकेनिक मोटर वाहन, मैकेनिकल डीजल, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, फिटर, तथा कंप्यूटर सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन कोर्सेज में प्रशिक्षण पाठ्यक्रम संचालित करता है। प्रशिक्षित शिल्प प्रशिक्षकों को तैयार कर रहा है। अब एनएसटीआइ में एआइ कोर्स को भी शामिल किया गया है। इसमें युवाओं को लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और एआइ से संबंधित प्रशिक्षण दी जाएगी। अब स्टूडेंट ऑपरेटिंग सिस्टम, सॉफ्टवेयर, लैंग्वेज, एआइ, मशीन लर्निंग के बारे में सीख पाएंगे। एआइ टूल्स का उपयोग कर मॉडल बना सकेंगे।

प्रशिक्षण लेकर बनेंगे शिक्षक

एनएसटीआइ से प्रशिक्षित होने के बाद अभ्यर्थी खुद आईटीआइ व अन्य संस्थाओं में प्रशिक्षण देने के योग्य बन जाते हैं। अब एआइ प्रोग्रामिंग असिस्टेंस कोर्स करने के बाद स्टूडेंट एआइ से संबंधित नौकरी के योग्य बन सकेंगे।

24 सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया पूरी

इस संस्थान में एआइ कोर्स में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होता है। 24 सीटों पर प्रशिक्षण लेने के लिए अभ्यर्थियों ने मेरिट बेसिस पर प्रवेश ले लिया है। पहली बार ऑनलाइन इसकी कक्षाएं लगना शुरू हो चुकी है। प्रशिक्षण कार्यक्रम पास करने के बाद प्रशिक्षु को डीजीटी की ओर से राष्ट्रीय व्यवसाय प्रमाणपत्र (एनटीसी) प्रदान किया जाता है। एनएसटीआइ से बैच निकलने के बाद अब आईटीआई जैसी संस्थाओं में भी एआइ के शिक्षक उपलब्ध हो सकेंगे।
एआई फील्ड में युवाओं को साक्षर करने के लिए एआइ कोर्स जोड़ा गया है। सीटीएस के तहत नए डिजाइन किए गए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रोग्रामिंग असिस्टेंट ट्रेड कोर्स की एक साल की अवधि है। इसमें मुख्य रूप से डोमेन एरिया (ट्रेड थ्योरी और प्रेक्टिकल) और कोर एरिया (एम्प्लॉयबिलिटी स्किल्स) शामिल है।
  • सुजीत आर सिंह, डिप्टी डायरेक्टर, एनएसटीआइ
आअटीआइ में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर जल्द ही नया पाठ्यक्रम लाया जाएगा। यह प्रक्रियाधीन है।

  • अंशु सहगल, निदेशक, तकनीकी शिक्षा बोर्ड
यह भी पढ़ें

धारा 370 पर भ्रम फैला रहा विपक्ष, वापिस लागू करने की कोई संभावना नहींः अश्विनी वैष्णव

Hindi News/ Jodhpur / AI Education: राजस्थान के युवाओं के लिए अच्छी खबर, पहली बार जोधपुर-जयपुर के युवा पढ़ेंगे आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस

ट्रेंडिंग वीडियो