केएन कॉलेज के पास बना फुटओवर ब्रिज हाईकोर्ट रोड पर सूचना केन्द्र के सामने तक है। इससे रोजाना हजारों लोगों का आवागमन हो रहा है। लोगों को लंबा घूमकर नहीं आना पड़ रहा। उनका समय भी बच रहा है। अब ऐसा ही ब्रिज कैन्ट रेलवे स्टेशन के पास बनने से हजारों लोगों को फायदा होगा।
जोधपुर-भटिंडा एक्सप्रेस को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जारी किया ऐसा बड़ा आदेश
पत्रिका ने प्रमुखता से उठाया थाउल्लेखनीय है राजस्थान पत्रिका ने 19 जनवरी 2024 को कैन्ट रेलवे स्टेशन के पास दो स्कूली बच्चों की रेल हादसे में मृत्यु होने के बाद इस मुद्दे को प्रमुखता उठाया था। अभियान चलाकर प्रमुख रेलखण्डों का मुआयना कर फुटओवर ब्रिज, रेलवे अंडरपास के अभाव में जान जोखिम में डाल पटरी पार करने की हकीकत जिम्मेदारों के सामने रखी थी।